upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर देखें 10वीं, 12वीं का र‍िजल्‍ट | यूपी बोर्ड 10th 12th परिणाम 2020

UP Board Result 10थ, 12थ 2020 dekhne ki Website: यूपी बोर्ड की 10 वीं तथा 12 वीं की परीक्षा के परिणाम upmsp.edu.in , upresults.nic.in पर देख सकते हैं। जानें छात्र कैसे देख सकते हैं र‍िजल्‍ट

UP Board Result 2020 today Know how to check in hindi on upresults.nic.in, upmsp.edu.in, other websites to check
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 देखने की वेबसाइट 

यूपी बोर्ड 2020 के 10वीं और 12वीं के नतीजे : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से 27 जून को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोष‍ित क‍िए जाएंगे। परिणाम इस बार लखनऊ से जारी होंगे। ज‍िन छात्रों ने ये परीक्षा दी है, वे 27 जून को दोपहर 12:30 बजे से अपने र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। इस साल बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र नीचे बताई गईं वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। अगर आध‍िकार‍िक वेबसाइट नहीं खुलें तो इनके व‍िकल्‍प भी यहां बताए गए हैं। 

upresults.nic.in upmsp.edu.in
examresults.net indiaresults.com

UP Board 10vi, 12vi 2020 ke nateeje kaise dekhein ( How to check UP Board Result)

  1. सबसे पहले आपको यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाना होगा।
  2. यहां आपको दसवीं और बारहवीं कक्षा का लिंक मिलेगा।
  3. अपनी कक्षा को सलेक्ट कर (जैसे आप दसवीं के छात्र हैं तो दसवीं के लिक को क्लिक करना होगा) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर और विवरण भरना होगा।
  4. आपके द्वारा दी गई जानकारी को भरते ही मार्कशीट आपके सामने होगी।
  5. आप चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसकी प्रिंट कॉपी निकाल सकते हैं।

UP Board 10th, 12th Result 2020 paas kaise honge 

ज‍िन छात्रों और छात्राओं ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद रिजल्ट से इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षाएं दी हैं, उनको पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी। प‍िछले साल 12वीं में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 70.2 फीसदी था। वहीं 80.7 प्रतिशत छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी। यूपी बोर्ड 2020 के 10वीं और 12वीं के नतीजों के घोष‍ित होने का काफी समय से छात्रों को इंतजार था। इस बार कोरोना के फैल जाने से नतीजे भी प्रभाव‍ित हुए हैं। ये नतीजे आने के बाद आगे 12वीं और ग्रेजुएशन के ल‍िए एडम‍िशन प्रक्र‍िया शुरू हो जाएगी। इच्‍छुक छात्र इसके ल‍िए आध‍िकार‍िक ल‍िंक चेक कर सकते हैं।   

आईएनएस के मुताबिक, इस बार हाईस्कूल इंटर की परीक्षा में कुल 56 लाख 11 हजार 72 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। जिनमें हाईस्कूल के 30 लाख 24 हजार 632 व इंटर में 25 लाख 86 हजार 4 सौ 40 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। हाईस्कूल परीक्षा में 1662334 बालक व 1362298 बालिकाएं तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 1464604 बालक व 1121836 बालिकाएं शामिल हुए थे।

UP Board 10vi 12vi ki pareekshayein

इस साल हाईस्कूल एवं इटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 18 फरवरी को शुरू हुईं। हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च को 12 दिन में खत्म हुई थीं। वहीं इंटर की परीक्षाएं 6 मार्च को 15 दिन में समाप्त हुई थीं और 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू हो गया था, लेकिन बीच में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 मार्च को मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया था जो 12 मई के बाद फिर से शुरू किया गया।

अगली खबर