UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड मूल्‍यांकन प्रक्रिया शुरू, अच्‍छी हैंडराइटिंग पर मिलेगा अतिरिक्‍त अंक, जानिए रिजल्‍ट पर अपडेट

एजुकेशन
Updated Apr 24, 2022 | 09:59 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित करने के लिए मूल्‍यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये कार्य 271 केंद्रों में किया जा रहा है।

UP Board Result 2022
UP Board Result 2022 
मुख्य बातें
  • मई के तीसरे सप्‍ताह तक जारी हो सकते हैं परिणाम
  • उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन की प्रक्रिया शुरू
  • साल 2023 से कक्षा 10 के एग्‍जाम का बदलेगा पैटर्न

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए अभ्‍यर्थी रिजल्‍ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ने उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन का कार्य 23 अप्रैल यानि कल से शुरू कर दिया है। मार्किंग सिस्‍टम को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक सूचना भी जारी की है, जिसके तहत अच्‍छी हैंडराइटिंग वालों को एक अंक अतिरिक्‍त दिया जाएगा। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड जल्‍द से जल्‍द कॉपियों की चेकिंग का कार्य पूरा करेगा। इसके लिए 271 केंद्रों पर आंसर शीट के मूल्यांकन का काम शुरू किया गया है। उम्‍मीद की जा रही है कि बोर्ड की ओर से जल्‍द ही हाईस्‍कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्‍ट मई के तीसरे सप्‍ताह तक जारी किए जा सकते हैं। हालांकि बोर्ड बाद में आधिकारिक तौर पर इसके तारीख की घोषणा करेगा। 

इन सवालों पर मिलेगा बोनस अंक 
कोरोना संक्रमण के कारण पाठ्यक्रम के कुछ हिस्से में कटौती की गई थी, लेकिन अगर परीक्षा में उससे संबंधित कोई प्रश्न पूछा गया है तो इस पर सभी परीक्षार्थियों को बोनस अंक दिया जाएगा। इसके अलावा बेहतर हैंडराइटिंग पर भी एक्‍सट्रा नंबर दिए जाएंगे। इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में लगभग 47,75,689 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। जिनमें कक्षा 10वीं के 25,25,007 वहीं कक्षा 12वीं के 2250742 परीक्षार्थी शामिल थे। 

अगले साल से बदलेगा पैटर्न 
साल 2023 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एमसीक्‍यू आधारित सवाल पूछे जाएंगे। ये 30 प्रतिशत होंगे। इसके लिए छात्रों को ओएमआर शीट भी दिया जाएगा। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में एमसीक्यू पैटर्न साल 2025 में लागू किया जाएगा। 

अगली खबर