UP Lekhpal Mains Exam Result 2022: यूपी लेखपाल 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) जल्द ही लेखपाल मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला है। आयोग ने 1 अगस्त 2022 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 3 से 4 दिन का समय दिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि, एक से दो दिन के भीतर फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। वहीं अगले सप्ताह के अंत तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से लेखपाल के 8000 पदों की रिक्तियों को भरा जाएगा।
इस बार यूपी लेखपाल की परीक्षा 31 जुलाई 2022 आयोजित की गई थी। बता दें परीक्षा 13 जिलों में करीब 501 सेंटर्स पर निर्धारित थी। इसके लिए करीब 2 लाख 47 हजार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। बता दें इस बार पीईटी परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही लेखपाल की मेन्स की परीक्षा में शामिल हो सकते थे। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने क्रेडेंशियल के माध्यम से नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Read More - झारखंड बोर्ड कक्षा 11वीं के नतीजे, jacresults.com पर करें चेक
UP Lekhpal Mains Exam Result 2022, ऐसे चेक करें रिजल्ट
हालांकि अभी रिजल्ट से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि, आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें, रिजल्ट जारी होते ही सबसे पहले आपको यहां सूचित किया जाएगा।
देश के 6 परीक्षा केंद्रों पर दोबारा होगी नीट परीक्षा, सामने आई सितंबर की ये डेट
देखें संभावित कटऑफ
लेखपाल के संभावित कटऑफ की बात करें, तो यहां पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 85 से 88 मार्क्स, ओबीसी वर्ग के लिए 75 से 80 मार्क्स और अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति के लिए कम से कम 60 से 70 मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा।