UP Police SI Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 3 चरणों में पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन सेवा द्वितीय अधिकारी के लिए लिखित परीक्षा ली है। अब बोर्ड जल्द ही यूपी पुलिस एसआई परिणाम 2021 घोषित कर सकता है। आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है, जिसे जल्दी जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार परिणाम यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
यूपी पुलिस SI परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक तीन चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा 12 से 17 नवंबर तक, दूसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 नवंबर तक और तीसरे चरण की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा के लिए 13 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। भर्ती प्रक्रिया 9534 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
UP Police SI, ASI Answer Key 2021: यूपी पुलिस एसआई आंसर-की 2021 जारी, ऐसे करें चेक, ऐसे करें चेक
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और फायर सर्विसेज सेकेंड ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की थी। कुल 9534 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। उम्मीदवार 01 अप्रैल से 15 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे।