UP Police SI Result 2021: जारी होने वाला है यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट्स, देखें संभावित कटऑफ

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Feb 04, 2022 | 16:43 IST

UP Police SI Result 2021 Date: क्या आप भी यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां संभावित तिथियों के साथ साथ पोस्ट के अनुसार रिक्तियों, कटऑफ व संबंधित अन्य जानकारी दी जा रही है...

up police si result, up police si result 2021, up police si Result 2021 date
जारी होने वाला है यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट्स 
मुख्य बातें
  • यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट्स कभी भी हो सकता है जारी
  • उम्मीदवार uppolice.gov.in से देख सकेंगे रिजल्ट के लिए नोटिफिकेशन
  • यहां देखें संभावित रिजल्ट तिथि व कटऑफ की जानकारी

Uttar Pradesh, UP Police SI Result 2021 Date uppbpb.gov.in पर जारी होने वाला है। सोर्स के अनुसार, तीनों फेज की परीक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा, पहली फेज की परीक्षा 12 से 17 नवंबर, 2021, दूसरे फेज की परीक्षा 20 से 25 नवंबर, 2021 औ तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी। एक बार यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट (UP Police SI 2021) जारी होते ही आपको यहां डायरेक्ट लिंक उपलब्घ करा दिया जाएगा।

यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट कब आएगा?

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, Lucknow द्वारा यूपी पुलिस एसआई एग्जाम डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन मीडिया एक्सपर्ट के अनुसार, परिणाम इसी माह कभी भी संभवत: मार्च, 2022 तक जारी हो सकते हैं। यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट 2021 आने के बाद सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और बाद में मेडिकल टेस्ट पास करने की जरूरत होगी।

UP Police Sub Inspector (SI), Platoon Commander, Fire Service Second Officer Recruitment 2021

यूपी पुलिस एसआई 2021-22 रिक्ति विवरण

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार रिक्तियों की जानकारी

सब-इंस्पेक्टर सिविल पुलिस

वर्ग रिक्ति
अनारक्षित 3613
ईडब्ल्यूएस 902
ओबीसी 2437
एससी 1895
एसटी 180
कुल 9027

UP Police SI Result 2021 Date: Check here

प्लाटून कमांडर पीएसी

वर्ग रिक्ति
अनारक्षित 194
ईडब्ल्यूएस 48
ओबीसी 131
एससी 101
एसटी 10
कुल 484

एंडवांस मिशन II ऑफिसर

वर्ग रिक्ति
अनारक्षित 10
ईडब्ल्यूएस 2
ओबीसी 6
एससी 5
एसटी 0
कुल 23

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार रिक्तियों की जानकारी

यूपी पुलिस एसआई कट ऑफ

  • सामान्य वर्ग के​ लिए 332+
  • अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 290 से 300 के आासपास
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 270 से 290 के आसपास
  • एससी के लिए 255+ जबकि एसटी के लिए 240+

इस भर्ती अभियान के जरिये 9,534 पदों पर भर्तियां होगी।

अगली खबर