UPTET Result 2022: यूपीटीईटी रिजल्ट घोषित, इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Apr 08, 2022 | 16:12 IST

UPTET Result 2022 Sarkari Result: UPTET 2021-22 परिणाम आज 8 अप्रेल को जारी कर दिया गया है, बता दें बीते दिन फाइनल आंसर-की जारी की जा चुकी है, उमीदवार यहां से देखें डायरेक्ट लिंक, स्टेटस, पेपर एनालिसिस व अन्य जानकारी देख सकते हैं...

uptet result 2021, uptet result 2021 link, uptet result 2021 pdf
यूपीटीईटी रिजल्ट स्टेटस व पेपर एनालिसिस 
मुख्य बातें
  • यूपीटीईटी रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है , यहां पेपर एनालिसिस देखा जा सकता है।
  • उम्मीदवार updeled.gov.in से देख पाएंगे यूपीटेट रिजल्ट
  • परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को हुआ था।

Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) exam 2021-2022 result आज दोपहर में जारी कर दिया गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि यह परिणाम 25 फरवरी, 2022 को आने वाले थे, लेकिन फिर इलेक्शन रिजल्ट की वजह से इन्हें 10 मार्च के बाद जारी करने की योजना बनाई गई थी, फाइनल 6 अप्रेल को घोषणा की गई कि 7 अप्रेल को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, और 8 अप्रेल को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया, आप यहां से स्टेटस, पेपर एनालिसिस व अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।

UPTET Result 2022 Direct Link: Check marks here

अभी तक का स्टेटस (UPTET Result 2021): इससे पहले, UPTET final answer key 2021 23 फरवरी, 2022 को जारी किया जाना था, जबकि इसके दो दिन बाद रिजल्ट घोषित करने की योजना थी। हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच दोनों घटनाओं में देरी हुई। UPTET 2021 परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को पेपर 1 और पेपर 2 के लिए दो पालियों में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में COVID प्रोटोकॉल के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए लगभग 20-21 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। प्रोविजनल UPTET आंसर की 2021 को पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 27 जनवरी, 2022 को जारी किया गया था।

UPTET Result 2022 Declared LIVE: Check Result, cut-off here

पेपर एनालिसिस देखें (UPTET Result 2021)

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों ने कुछ प्रतिक्रिया साझा की है-

परीक्षार्थियों के अनुसार, यूपीटीईटी पेपर 1 का का स्तर आसान से मध्यम था और पेपर 2 मध्यम स्तर का था। उम्मीदवारों ने पेपर 2 की तुलना में पेपर 1 को थोड़ा आसान पाया। एक औसत की बात करें, तो पेपर 1 में लगभग 130 - 140 प्रश्नों और पेपर 2 में लगभग 105-120 प्रश्नों का प्रयास किया गया है।

UPTET Result 2022 LIVE: Check marks here

क्या है यूपीटेट (What is UPTET)

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है ताकि उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) स्तर के शिक्षकों के लिए पात्रता प्राप्त कर सकें। परीक्षा उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ओर से उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जाती है। UPTET परीक्षा दो पेपरों के लिए दो पालियों में आयोजित की जाती है - पेपर 1 और 2

UPTET पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 1-5 के शिक्षक बनना चाहते हैं जबकि UPTET पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6-8 के शिक्षक बनना चाहते हैं। कक्षा 1-8 के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में उपस्थित होना होगा।

अगली खबर