UPPCL JE Result 2022: जारी हुए जेई इलेक्ट्रिकल परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक

UPPCL JE Result 2022 : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर जेई इलेक्ट्रिकल ट्रेनी 2020 की भर्ती पद के लिए परिणाम अपलोड किए हैं। उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं...

UPPCL Junior Engineer Result 2022
जारी हुए यूपीपीसीएल जेई इलेक्ट्रिकल परीक्षा परिणाम (i-stock) 
मुख्य बातें
  • जूनियर इंजीनियर जेई इलेक्ट्रिकल ट्रेनी 2020 रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
  • उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक कर सकते हैं।
  • अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार upenergy.in पर जा सकते हैं।

UPPCL JE Result 2022 : Uttar Pradesh Power Corporation Limited UPPCL ने upenergy.in पर जूनियर इंजीनियर जेई इलेक्ट्रिकल ट्रेनी 2020 की भर्ती पद के लिए परिणाम अपलोड किए हैं। उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कराया था।

यह थी योग्यता

जूनियर इंजीनियर जेई इलेक्ट्रिकल के लिए जहां इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा मांगा गया था, वहीं जूनियर इंजीनियर जेई इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन के पदों पर इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • उम्मीदवार upenergy.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर vacancy/results नाम का आप्शन दिखाई देगा, जो कि पेज के ऊपरी हिस्से में होगा।
  • अब आपको JUNIOR ENGINEER (TRAINEE) ELECTRICAL & JUNIOR ENGINEER (TRAINEE) ELECTRONICS/ TELECOMMUNICATION" AGAINST ADVT. NO. 07/VSA/2020/ JE/E&M के सामने लिखे View/Download पर क्लिक करना होगा।
  • यहां जाते ही आपको रिजल्ट व कटऑफ के लिए पीडीएफ मिल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लीजिए।

उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक कर सकते हैं 

जूनियर इंजीनियर रिजल्ट के लिए  - UPPCL Junior Engineer Result 2022

जेई इलेक्ट्रिकल रिजल्ट के लिए - UPPSC JE Electrical Result 2022

जो उम्मीदवार 21 फरवरी, 2022 को परीक्षा में शामिल हुए थे वे इस लिंक के माध्यम से कटऑफ भी चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा सेलेक्शन प्रोसीजर में दो चीजें शामिल थी, जैसे परीक्षा कंप्यूटर आधारि​त थी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया था। इसमें पास उम्मीदवारों का ही रिजल्ट आज 11 मार्च को जारी किया गया है।

अगली खबर