सिविल सर्विस की परीक्षा में हर साल लाखों कैंडिडेट्स शामिल होते हैं। कई कैंडिडेट्स इस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं तो कुछ बिना कोचिंग के ही इस परीक्षा को पास कर लेते हैं। इसके अलावा कई ऐसे भी कैंडिडेट्स होते हैं, जो इसकी तैयारी प्राइवेट जॉब के साथ करते हैं। उनमें से एक हैं रौशन कुमार जिन्होंने साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की।
रौशन कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 114वीं रैंक हासिल की है। रौशन को ये सफलता पहली बार में नहीं बल्कि पांचवी बार में मिली। बता दें कि रौशन कुमार ने यूपीएससी की तैयारी प्राइवेट जॉब के साथ की थी। रौशन जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में ऑप्रेशन एंड मेंनटेन्स इंजीनियर काम करते रहे हैं। उन्होंने यह सफलता वर्किंग प्रोफेशनल रहते हुए हासिल की है। रौशन के मुताबिक फेल होना गलत नहीं है क्योंकि ये आपको बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने बताया कि पहली बार यूपीएससी की परीक्षा साल 2010 में दी थी। वहीं उन्हें यूपीएससी के तहत इंडियन पुलिस सर्विसेज अलोट हुआ है। हाल ही में उन्होंने बताया कि इन टिप्स के जरिए आप काम के साथ-साथ तैयारी भी कर सकते हैं। इसके लिए इन बिंदुओं पर खास ध्यान देना होगा: