IAS success Story: प्राइवेट जॉब के साथ पाई यूपीएससी में सफलता, इन तरीकों को अपनाकर हासिल की 114वीं रैंक

एजुकेशन
Updated Nov 10, 2019 | 07:00 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

UPSC success Story: UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले हर कैंडिडेट्स की अपनी एक अलग कहानी होती है। हम अक्सर इन कहानियों को यहां शेयर करते हैं। ऐसे में रौशन कुमार ने बताया कि नौकरी के साथ कैसे तैयारी करें

Raushan Kumar secured rank 114
Raushan Kumar secured rank 114 
मुख्य बातें
  • रौशन कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 114वीं रैंक हासिल की है।
  • रौशन कुमार ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा साल 2010 में दी थी।
  • उन्होंने खास टिप्स शेयर किए हैं जिसकी मदद से जॉब के साथ-साथ यूपीएससी की भी तैयारी कर सकते हैं।

सिविल सर्विस की परीक्षा में हर साल लाखों कैंडिडेट्स शामिल होते हैं। कई कैंडिडेट्स इस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा लेते हैं तो कुछ बिना कोचिंग के ही इस परीक्षा को पास कर लेते हैं। इसके अलावा कई ऐसे भी कैंडिडेट्स होते हैं, जो इसकी तैयारी प्राइवेट जॉब के साथ करते हैं। उनमें से एक हैं रौशन कुमार जिन्होंने साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की।

रौशन कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 114वीं रैंक हासिल की है। रौशन को ये सफलता पहली बार में नहीं बल्कि पांचवी बार में मिली। बता दें कि रौशन कुमार ने यूपीएससी की तैयारी प्राइवेट जॉब के साथ की थी। रौशन जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में ऑप्रेशन एंड मेंनटेन्स इंजीनियर काम करते रहे हैं। उन्होंने यह सफलता वर्किंग प्रोफेशनल रहते हुए हासिल की है। रौशन के मुताबिक फेल होना गलत नहीं है क्योंकि ये आपको बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है।

 

उन्होंने बताया कि पहली बार यूपीएससी की परीक्षा साल 2010 में दी थी। वहीं उन्हें यूपीएससी के तहत इंडियन पुलिस सर्विसेज अलोट हुआ है। हाल ही में उन्होंने बताया कि इन टिप्स के जरिए आप काम के साथ-साथ तैयारी भी कर सकते हैं। इसके लिए इन बिंदुओं पर खास ध्यान देना होगा:

  • तैयारी के लिए बदले अपनी लाइफस्टाइल
  • यूपीएससी योजना की गोपनीयता बनाए रखें
  • तैयारी के लिए टारगेट तय करें
  • काम के दौरान समय नहीं मिलता है ऐसे में तैयारी के लिए समय चुराए
  • अपने वर्क प्लेस में काम के प्रदर्शन को बैलेंस करें
  • अपने सामाजिक दायित्व का संतुलन बनाएं 
  • वर्क प्लेज पर अपने सीनियर और जूनियर के साथ अच्छा रिलेशन बना कर रखें
  • ऑफिस पॉलिटिक्स से खुद को दूर रखें
  • जॉब के साथ-साथ अपने काम से ज्यादा उम्मीद ना करें
  • अपने करियर के अलग दायित्व को समझें
  • अपने वर्क प्लेस और काम को लेकर पॉजिटिव एटिट्यूड रखें
अगली खबर