देश के सबसे मुश्किल परीक्ष में से एक है सिविल सर्विस की परीक्षा। ऐसे में सही स्ट्रेटजी और परीक्षा को पैटर्न को अच्छी तरीके से समझना बेहद जरूरी है। कैंडिडेट्स के मुताबिक इस परीक्षा में हर साल अलग अलग विषय के लोग शामिल होते हैं। जिसकी वजह से कई बार परीक्षा के पैटर्न को समझने में लोगों को वक्त लग जाता है। हाल ही में इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अंकुश सिंह भाटी अपना अनुभव शेयर किया है।
साल 2018 में सिविल सर्विस की परीक्षा में 238वीं रैंक हासिल करने वाले अंकुश सिंह भाटी ने बताया कि बेहतर ऑन्सर लिखना बेहद जरूरी है। अंकुश ने यूपीएससी की तैयारी के लिए सोशियोलॉजी को ऑप्शनल विषय के तौर पर चयन किया था। हालांकि ये विषय काफी बड़ा है और इसका सिलेबस लिमिटेड।
अंकुश के मुताबिक सोशियोलॉजी के हर एक टॉपिक के लिए कई सोर्स हैं, लेकिन उनमें से आपको सही और उचित सोर्स का चयन करना होगा। इस विषय को ऑप्शनल के तौर पर यूपीएससी की तैयारी करते वक्त इन खास बातों का खास ध्यान दें।
सिलेबस पर बनाए अच्छी पकड़
अंकुश के मुताबिक सोशियोलॉजी काफी बड़ा है और सिलेबस काफी लिमिटेड। ऐसे में सिलेबस पर अच्छी पकड़ बनाने की जरूरत है। जिससे आप सोर्स की मदद से आसानी से अपने टॉपिक को क्लीयर कर सकते हैं। कई बार लोग दुविधा में होते हैं कि जिसकी वजह से सिलेबस पूरा नहीं कर पाते हैं। सिलेबस के जरिए लोग क्लीयर हो जाते हैं कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं।
पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को पढ़ें
कई बार एक सवाल हर साल परीक्षा पूछे जाते हैं। ऐसे में अगर कैंडिडेंट्स पिछले के क्वेश्चन पेपर को पढ़ें तो अंदाजा लगा सकते हैं। आने वाले परीक्षा में किस तरह के सवाल किए जा सकते हैं। इससे कैंडिडेट्स को एक आइडिया मिल जाएगा।
रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डालें
रोजाना अखबार पढ़ने से आप करेंट अफेयर्स से अपडेट रहेंगे। इसके साथ ही अगर आपको सिलेबस याद होगा तो जरूरी नोट्स भी तैयार कर सकते हैं। इससे तैयारी मजबूत होने के साथ-साथ आप सिलेबस भी कवर कर सकते हैं।
ऑन्सर लिखने की स्ट्रेटजी हो खास
यूपीएससी की परीक्षा में एक ही सवाल कई बार किए जाते हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स की आंसर राइटिंग रोचक और आकर्षक होना चाहिए। जिससे सामने वाला आपकी कॉपी पढ़े तो उसे अलग नजर आए। इससे नंबर स्कोर करने में आपको मदद भी मिलेगी।