UPSC Toppers 2021: Union Public Service Commission UPSC CSE Final Result and Upsc Toppers 2021 List ऑनलाइन जारी कर दी गई है। जैसा कि यूपीएससी परिणाम 2021 घोषित कर दिया गया है, इस साल Shruti Sharma ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है और AIR 1 हासिल किया है। उनके बाद दूसरे नंबर पर Ankita Agarwal हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए टॉपर्स की पूरी सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के अलावा नीचे दिए गए लिंक से भी देखी जा सकती है।
आयोग ने सभी उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक यूपीएससी वेबसाइट पर परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परिणाम नहीं देखा वे upsc.gov.in से देख सकते हैं।
पहली बार शीर्ष 4 में महिलाएं
Shruti Sharma ने शीर्ष स्थान हासिल किया है और 2021 में आईएएस टॉपर बनी हैं। पहली बार सभी शीर्ष 3 रैंक महिलाओं को मिली हैं। यूपीएससी 2020 के परिणाम में, बिहार के शुभम कुमार ने यूपीएससी टॉपर बनने के लिए AIR 1 हासिल किया था। उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी मार्क शीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट व टॉपर्स लिस्ट
Union Public Service Commission Final Result 2021 and Topper List
मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण (mains and personality test) में प्रदर्शन के आधार पर कुल 685 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया गया है। कुल 749 रिक्तियां बताई गईं थीं, जिनमें 180 आईएएस कैडर में, 37 आईएफएस में, 200 आईपीएस में, 242 सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए में और 90 ग्रुप बी सर्विसेज में होंगी।
685 उम्मीदवारों को किया गया शॉर्टलिस्ट
बता दें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और सिविल सेवाओं की कई अन्य शाखाओं के लिए कुल 685 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। टॉपर्स का चयन यूपीएससी द्वारा आयोजित तीनों राउंड - प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।