UPSC CMS Result 2021: संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2021 परिणाम हुआ जारी, जानें कैसे करें चेक

UPSC CMS 2021: यूपीएससी सीएमएस परिणाम 2021 घोषित कर दिए गए हैं। आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा 21 नवंबर 2021 को हुई थी।

UPSC CMS 2021
UPSC CMS 2021 (pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • चयनित उम्‍मीदवार अगले राउंड के लिए होंगे क्‍वालिफाई
  • इंटरव्‍यू के समय उम्‍मीदवारों को दिखाने होंगे खास दस्‍तावेज
  • 21 नवंबर 2021 को आयोजित हुई थी लिखित परीक्षा

UPSC CMS 2021: संघ लोक सेवा आयोग, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा या यूपीएससी सीएमएस परिणाम 2021 घोषित कर दिया गया है। ऐसे में अभ्‍यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ चयनित उम्‍मीदवार अगले राउंड के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं। यूपीएससी सीएमएस कट ऑफ बाद में जारी किया जाएगा। 

UPSC CMS  2021 की परीक्षा 21 नवंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। इसी का रिजल्‍ट अब घोषित किया गया है। परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पीडीएफ फाइल के रूप में मौजूद है। अभ्‍यर्थी अपने रोल नंबर के जरिए इसे चेक कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं, वे साक्षात्कार के दौर / व्यक्तित्व परीक्षण के लिए योग्य हैं। इस राउंड का शेड्यूल बाद में अपलोड किया जाएगा।

यूपीएससी सीएमएस परिणाम देखने की प्रक्रिया 

  • उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, 'लिखित परिणाम: संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2021' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर भरें, ऐसा करते ही पीडीएफ के साथ एक नया पेज खुलेगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर खोजने के लिए इसके माध्यम से स्क्रॉल करें।
  • यदि आवश्यक हो तो आप सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इन दस्‍तावेजों की होगी जरूरत 
उम्मीदवारों को साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के समय कुछ खास दस्‍तावेजों की जरूरत होगी। जिनमें आयु//जन्म तिथि प्रमाण पत्र,  शैक्षिक योग्यता, सामुदायिक आरक्षण, बेंचमार्क विकलांगता (यदि लागू हो) आदि से संबंधित मूल प्रमाण पत्र शामिल है। अगर उम्‍मीदवारों को इसमें किसी तरह की समस्‍या हो तो वे सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच 011-23385271/23381125/23098543 पर आयोग से संपर्क कर सकते हैं। 

अगली खबर