UPSC IES Result 2021: UPSC आईईएस/आईएसएस भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPSC IES Sarkari Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने IES/ISS Exam 2021 के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है, उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आधिकारिक पीडीएफ चेक सकते हैं।

upsc ies iss 2021, indian statistical service 2021, indian statistical service 2021 result
UPSC IES Result: यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2021 जारी (i-stock) 
मुख्य बातें
  • संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने IES/ISS Exam 2021 के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है।
  • परीक्षा में कुल 56 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है।
  • 32 उम्मीदवारों ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा और 24 भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है।

UPSC IES Result 2021 Download: Union Public Service Commission (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से या नीचे दिए गए लिंक से भी अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल 56 लोग हुए उत्तीर्ण

परीक्षा में कुल 56 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है, जिनमें से 32 उम्मीदवारों ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा और 24 भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। उम्मीदवारों को अब एक विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) भरना होगा, जो 15 सितंबर से 28 सितंबर, 2021 तक शाम 6 बजे तक आयोग की वेबसाइट पर मौजदू होगा।

IES, ISS result 2021 Download रिजल्ट ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाएं।
  2. अब Whats New नाम के बॉक्स में देखें यहां कई विज्ञप्तियां होंगी, जिनमें से आपको Indian Economic Service - Indian Statistical Service Examination, 2021 पर क्लिक करना होगा।
  3. अब पीडीएफ वाले आइकन पर क्लिक कर दीजिए।
  4. पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी।

IES, ISS result 2021 Download Direct link

UPSC आईईएस (Indian Economic Service)/  आईएसएस (Indian Statistical Service) परीक्षा 2021 का आयोजन 16, 17 और 18 जुलाई को किया गया था। साक्षात्कार की तिथि को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, उम्मीदवार इसके लिए आयोग की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

अगली खबर