UPTET 2022 Notification: कब जारी होगा UPTET 2022 का नोटिफिकेशन, डायरेक्ट लिंंक से ऐसे करें चेक

UPTET 2022 Notification, Application Form, Registration Start date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (यूपीबीईबी) जल्द ही यूपीटईटी 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। 

UPTET 2022 Notification
UPTET 2022 Notification 
मुख्य बातें
  • ​यूपी टीईटी 2022 के लिए जल्द आने वाला है नोटिफिकेशन
  • जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी कर दी जाएगी नोटिफिकेशन
  • आवेदन के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना अनिवार्य है

UPTET 2022 Notification, Application Form, Registration Start date: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (यूपीबीईबी) जल्द ही यूपीटईटी 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। यूपीटीईटी परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड जल्द ही यूपीटीईटी 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड, यूपी टीईटी 2022 के लिए दो पेपर आयोजित करता है। पहला पेपर उन लोगों के लिए होगा, जो कक्षा 1 से 5 पढ़ाना चाहते हैं। जबकि दूसरा पेपर उन लोगों के लिए होगा, जो प्राथमिक स्तर पर 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं ऐसे उम्मीदवार जो प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी को पढ़ाना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में बैठना होगा।

Also Read - जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट जल्द, देखें एडमिट कार्ड तिथि

Uptet 2022 Eligibility यानी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस परीक्षा में बैठने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक होना जरूरी है।  साथ ही DELED के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या अपीयरिंग होना चाहिए। 

यूपीटीईटी परीक्षा दो भागों में होती है और दोनों का शुल्क अलग अलग होता है। पेपर-1 के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये होता है, जबकि एससी, एसटी के लिए 400 रुपये और दिव्यांग जनों के लिए 100 रुपये होता है। वहीं पेपर-2 के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये होता है, एससी, एसटी के लिए 800 रुपये और दिव्यांग जनों के लिए 100 रुपये होता है। बता दें, शुल्क में बदलाव भी हो सकता है।

अगली खबर