UPTET Admit Card 2022: एडमिट कार्ड जारी, यहां से डाउनलोड करें यूपीटीईटी प्रवेश पत्र

UPTET Admit Card 2022 Download Direct Link: यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिए गए हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। पहले यह परीक्षा 28 नवंबर 2021 को होनी थी, लेकिन पेपर लीक के बाद इसे स्‍थगित कर दिया गया था।

UPTET Admit Card 2022
UPTET Admit Card 2022 (pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • पंजीकरण संख्‍या और जरूरी डिटेल्‍स भरकर करें लॉगिन
  • पेपर लीक की वजह से स्‍थगित हुई थी परीक्षा
  • 13 जनवरी को जारी किया गया नया एडमिट कार्ड

UPTET Admit Card 2022: यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का लंबे समय से परीक्षार्थी राह देख रहे थे। आखिरकार उनका ये इंतजार खत्‍म हो गया है। यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 13 जनवरी 2022 को जारी कर दिए गए हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदक पंजीकरण संख्या और वन टाईम पासवर्ड (ओटीपी) के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। पहले यह परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जानी थी, मगर पेपर लीक के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। 

UPTET Admit Card 2022 LIVE: Download Link

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 करीब 45 से अधिक दिनों तक लंबित थी। आखिरकार अब दोबारा नए सिरे से इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा संशोधित यूपी टीईटी एडमिट कार्ड 2021 का लिंक आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर एक्टिव किया गया है। इस पर क्लिक करके आवेदक नया प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका 

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर, यूपीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड के लिंक को क्लिक करें। 
  • उम्मीदवार को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या, उपयोगकर्ता संख्या और पासवर्ड को भरना होगा। 
  • आपकी स्क्रीन के सामने प्रवेश पत्र दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और इसकी एक कॉपी का प्रिंट रख लें। 

दो पालियों में होगी परीक्षा 
उत्तर प्रदेश टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (यूपीटीईटी) 2021 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली के एग्‍जाम सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होंगे, ये प्रारंभिक स्तर की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। ये उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। 

अभ्‍यर्थियों को मिलेगी ये सुविधा 
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। परीक्षार्थियों को कंडक्‍टर को प्रवेश पत्र की एक स्वहस्ताक्षरित प्रति देनी होगी।  परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रारंभिक स्तर की परीक्षा में करीब 1291628 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 873553 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

जानें कब जारी होगी आंसर की 
यूपी टीईटी परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 27 जनवरी को जारी होगी। जिस पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 1 फरवरी तक स्वीकार किया जाएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की 23 फरवरी और नतीजे 25 फरवरी 2022 को जारी किए जाएंगे।

अगली खबर