UPTET Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड, UPBEB की ओर से जारी होने वाले उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, UPTET 2021 परिणाम का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले रिजल्ट 25 फरवरी, 2022 को जारी किया जाना था, लेकिन चुनाव के चलते इसमें देरी हुई। मगर अब यूपी चुनाव के संपन्न होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि यूपीबीईबी जल्द ही यूपीटीईटी नतीजे जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रिजल्ट होली से पहले यानि 18 मार्च 2022 से पहले जारी किए जाने की संभावना है।
यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार जरूरी क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करके इसे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के अलावा बोर्ड की ओर से फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी। माना जा रहा है कि ये परिणाम से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे। इससे उम्मीदवार संभावित स्कोर की गणना कर सकेंगे।
यूपीटीईटी परिणाम चेक करने का तरीका
Read also: SSC GD Constable Result 2021 date and cut off
दो पालियों में हुई थी परीक्षा
UPTET परीक्षा 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुई थी। जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चली थी। पेपर 1 और पेपर 2 सहित परीक्षा में करीब 21 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।