LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

CBSE 10वीं 2020 र‍िजल्‍ट : त्र‍िवेंद्रम ने फ‍िर लहराया परचम, 1.84 लाख स्‍टूडेंट्स को म‍िले 90% से ज्‍यादा अंक

CBSE के 2020 के 10वीं के नतीजे घोष‍ित हो गए हैं। इस परीक्षा में त्र‍िवेंद्रम रीजन ने प‍िछले साल के बाद एक बार फ‍िर टॉप क‍िया है। जबक‍ि 90% से ज्‍यादा अंक लेने वाले छात्रों की संख्‍या 1,84,358 है। स्‍टूडेंट ड‍िज‍िलॉकर पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। अगर कोई श‍िकायत है तो उसके ल‍िए बोर्ड की ओर से ल‍िंक जल्‍द जारी होगा।

CBSE 10th Result 2020 on cbseresults.nic.in : सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी CBSE 10वीं का रिजल्ट आज 15 जुलाई 2020 को घोषित कर द‍िया गया है। कोरोना की वजह से ये नतीजे देरी से आए हैं। इस बार पास पर्सेंटेज 91.46% रहा है। टॉप के तीन जोन - त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू रहे हैं। वहीं दिल्ली जोन का रिजल्ट 85.86 फीसदी रहा है। परीक्षा के ल‍िए रज‍िस्‍टर कराने वाले छात्रों में 1.84 लाख स्‍टूडेंट्स को 90 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक मिले हैं। वहीं 95 पर्सेंट से ज्‍यादा नंबर लेने वाले छात्रों की संख्या 41,804 है। 

ज‍िन छात्र-छात्राओं ने 2020 की सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे वेबसाइट के अलावा umang app, sms और ivrs से भी नतीजे पता कर सकते हैं। इस साल कई व‍िषयों के पेपर न होने की वजह से इंटरनल असेसमेंट यानी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर र‍िजल्‍ट तैयार क‍िया गया है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पास होने के ल‍िए 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। 

Jul 15, 2020  |  02:52 PM (IST)
CBSE class 10th Result 2020 : 95% और 90% लाने वाले क‍ितने स्‍टूडेंट्स

CBSE के 10वीं 2020 की परीक्षा में 18 लाख से कुछ ऊपर स्‍टूडेंट्स ने रज‍िस्‍टर कराया था। इनमें से 41,804 स्‍टूडेंट्स ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। ये संख्‍या 2.23 फीसदी है। वहीं 90 प्रतिशत से ज्‍यादा नंबर लाने वाले स्‍टूडेंट्स की संख्‍या 1,84,358 है। यानी कुल संख्‍या का 9.84 फीसदी। 

Jul 15, 2020  |  02:48 PM (IST)
सीबीएसई 10th रिजल्ट 2020: ऐसा रहा दिल्ली रीजन का रिजल्ट

सीबीएसई 2020 10वीं के एग्जाम में पूर्वी दिल्ली रीजन के 1,86,889 छात्र बैठे थे। इनमें से 1,60,324 पास हुए हैं। पश्चिमी दिल्ली के 1,22,648 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे और पास 1,05,432 छात्र रहे। 

Jul 15, 2020  |  02:00 PM (IST)
CBSE class 10th Result 2020 : SMS से कैसे जानें
CBSE class 10th Result 2020 : SMS से कैसे जानें
Photo Credit: CBSE
CBSE class 10th Result 2020 : SMS से कैसे जानें
अगर आप सीबीएसई की दसवीं के परीक्षा परिणाम एसएमएस से चाहते हैं तो cbseresults.nic.in पर इसका तरीका बताया गया है। आपको CBSE10 के बाद स्‍पेस देकर रोल नंबर और फ‍िर स्‍पेस देकर एडमिट कार्ड नंबर 7738299899 पर भेजना है।
Jul 15, 2020  |  01:38 PM (IST)
CBSE class 10th Result 2020 : SMS और ईमेल से बताएंगे नतीजे
सीबीएसई ने अपने आध‍िकार‍िक ट्व‍िटर हैंडल पर ल‍िखा है क‍ि 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को एसएमएस और ईमेल के जरिए भी र‍िजल्‍ट भेजे जा रहे हैं। साथ ही ड‍िज‍िलॉकर पर भी पर‍िणाम देख सकते हैं।
Jul 15, 2020  |  01:36 PM (IST)
CBSE class 10th Result 2020 : स्‍कूलों को भेजे गए नतीजे
सीबीएसई ने अपने आध‍िकार‍िक ट्व‍िटर हैंडल पर जानकारी दी है क‍ि बोर्ड की ओर से सभी स्‍कूलों को उनके नतीजे भेज द‍िए गए हैं। हर स्‍कूल के ल‍िए अलग ईमेल आईडी पहले ही बना द‍िया गया था। छात्र अपने स्‍कूल को भी र‍िजल्‍ट के ल‍िए अप्रोच कर सकते हैं।
Jul 15, 2020  |  01:31 PM (IST)
CBSE class 10th Result 2020 : COMP, XXXX और ER का अर्थ

अगर आपके र‍िजल्‍ट पर COMP ल‍िखा आता है तो इसका मतलब है क‍ि आपको कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। इसका श‍िड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
XXXX: यह एक नया संक्षिप्त अक्षर है, जिसका आशय इंप्रूवमेंट यानी सुधार से है। यह अनिवार्य रूप से उन छात्रों के लिए है जिन्‍होंने 6 विषयों की परीक्षा दी है, लेकिन एक विषय में असफल हुए हैं, जबकि शेष 5 विषयों में उन्‍हें न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल है। सुधार परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है
वहीं ER का मतलब Essential Re-appear से है। 

Jul 15, 2020  |  01:24 PM (IST)
सीबीएसई 10th रिजल्ट 2020 : केंद्रीय विद्यालयों का रहा शानदार प्रदर्शन

CBSE class 10th Result 2020 में केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट शानदार रहा है। इन स्‍कूलों के 99.23 छात्र पास हुए हैं। 

Jul 15, 2020  |  01:21 PM (IST)
CBSE class 10th Result 2020 : कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट

CBSE की 2020 की 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट DigiLocker ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए DigiLocker ऐप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और 6 अंकों के रोल नंबर से लॉगइन करना होगा। DigiLocker के अलावा UMANG ऐप से भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है। छात्र अपनी मार्कशीट को ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

Jul 15, 2020  |  01:17 PM (IST)
CBSE class 10th Result 2020 : कैसा रहा र‍िजल्‍ट, क‍ितने हुए पास

सीबीएसई के 10वीं 2020 के नतीजों का पास पर्सेंटेज 91.46% रहा है। इनमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं। CBSE Board Class 10th दिल्ली जोन का रिजल्ट 85.86 फीसदी रहा है। वहीं टॉप के तीन जोन - त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू रहे हैं। यहां का र‍िजल्‍ट सबसे अच्‍छा आया है। बता दें क‍ि CBSE class 10th 2020 की परीक्षाओं के ल‍िए करीब 19 लाख स्‍टूडेंट्स रज‍िस्‍टर हुए थे। 

Jul 15, 2020  |  01:14 PM (IST)
सीबीएसई 10th रिजल्ट 2020 : एक्‍ट‍िवेट हुआ नतीजों का ल‍िंक
सीबीएसई 10th रिजल्ट 2020 : एक्‍ट‍िवेट हुआ नतीजों का ल‍िंक
Photo Credit: CBSE
CBSE class 10th Result 2020
सीबीएसई के 2020 के 10वीं के नतीजे घोष‍ित होने के बाद अब cbseresults.nic.in पर र‍िजल्‍ट ल‍िंक एक्‍ट‍िवेट हो गया है। यहां आप रोल नंबर, स्‍कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड नंबर डालकर अपना र‍िलल्‍ट देख सकते हैं।
Jul 15, 2020  |  12:44 PM (IST)
CBSE class 10th Result 2020 : रमेश पोखरियाल का ट्वीट
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके बताया है क‍ि CBSE की ओर से 10वीं क्‍लास का र‍िजल्‍ट घोष‍ित कर द‍िया गया है। ज‍िन स्‍टूडेंट्स को इसका इंतजार था, वे अपना र‍िजल्‍ट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।
Jul 15, 2020  |  12:41 PM (IST)
CBSE Board 10th Result 2020, cbse.nic.in 2020, cbseresults.nic.in Result Live Updates : कैसे देखें जल्‍दी से

CBSE Board 10th Result 2020 आ गया है। सीबीएसई की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है क‍ि दोपहर तक CBSE 10th Result 2020 जारी कर द‍िए जाएंगे। अगर आपको र‍िजल्‍ट देखना है तो अपने साथ आप रोल नंबर स्‍ल‍िप रख लें। साथ ही स्‍कूल नंबर, सेंटर नंबर, एडम‍िट कार्ड नंबर भी लेकर तैयार रहें। इस तरह आप जल्‍दी से अपना र‍िजल्‍ट देख सकेंगे। 

Jul 15, 2020  |  10:53 AM (IST)
CBSE Board 10th Result 2020 को UMANG ऐप पर देखें

CBSE 10वीं के बोर्ड र‍िजल्‍ट का इंतजार कर रहे स्‍टूडेंट्स UMANG App पर भी नतीजे देख सकते हैं। ये एप एंड्रायड, आईओएस और विंडो बेस्ड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। 10वीं के रिजल्‍ट डिजिरिजल्ट पर भी आएंगे। हालांक‍ि ये सिर्फ एंड्रायड मोबाइल ऐप है। र‍िजल्‍ट चेक करने के ल‍िए इन एप्‍स को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Jul 15, 2020  |  10:18 AM (IST)
सीबीएसई 10th रिजल्ट 2020 : कैसे पास होंगे स्‍टूडेंट्स

सीबीएसई के 10th के एग्‍जाम में छात्रों का कुल 5 विषयों में पास होना जरूरी है। जिन छात्रों ने कुल 5 पेपरों की परीक्षा दी है उन्हें उन्हें सभी पांंच विषयों में 33% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। यदि कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है - तो वह उस विषय के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकता है।

Jul 15, 2020  |  09:51 AM (IST)
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट : क‍ितने स्‍टूडेंट हुए 2020 में रज‍िस्‍टर

साल 2020 में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में कुल 18, 89, 878 रज‍िस्‍टर हुए। इनमें से 7 लाख 88 हजार के करीब छात्राएं हैं। वहीं छात्रों की संख्‍या 11 लाख से कुछ ऊपर है। इस साल 10वीं की परीक्षा में रज‍िस्‍टर होने वाले ट्रांसजेंडर्स की संख्‍या 19 है। वहीं विदेशी स्कूलों के स्टूडेंट्स की संख्या 23,844 है। 

Jul 15, 2020  |  09:38 AM (IST)
CBSE 10th last year Result: क्‍या था 2019 का पास पर्सेंटेज

साल 2019 में सीबीएसई की 10वीं कक्षा का रिजल्ट 6 मई को घोषित किया गया था। इस परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 91.10  रहा था। 500 में से 499 अंकों के साथ सिद्धार्थ पेंगोरिया ने टॉप किया था। त्रिवेंद्रम को 99.85 प्रतिशत के साथ पहला स्थान हासिल हुआ था, जबकि गुवाहाटी में सबसे कम उत्तीर्ण प्रतिशत 74.49 फीसदी रहा था। 

Jul 15, 2020  |  09:19 AM (IST)
Class 10th Result 2020 Today : क‍िस समय आएगा र‍िजल्‍ट

आज जारी होने वाले सीबीएसई के दसवीं के नतीजों के समय को लेकर बोर्ड या एचआरडी मिनिस्टर ने कोई जानकारी नहीं दी है। वैसे पिछले कई साल के रिजल्ट पर नजर डालें सीबीएसई ने दसवीं का रिजल्ट अक्‍सर दोपहर में एक बजे से चार बजे के बीच में घोष‍ित क‍िया है। ऐसे में इस दौरान र‍िजल्‍ट आने की सबसे ज्‍यादा संभावना जताई जा रही है। 

Jul 15, 2020  |  08:52 AM (IST)
CBSE 10th Result 2020 : र‍िजल्‍ट देखने के सीबीएसई ने बताए 5 तरीके
बोर्ड ने अपने ऑफ‍िश‍ियल ट्व‍िटर हैंडल पर दसवीं के 2020 के नतीजे देखने की जानकारी दी है। यहां बताया गया है क‍ि स्‍टूडेंट अपने नतीजे ऑनलाइन cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा IVRS, SMS के जरिए भी बोर्ड से अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। देखें ऑफ‍िश‍ियल ट्वीट
Jul 15, 2020  |  08:31 AM (IST)
CBSE 10th Result 2020 : उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली में लटकी थी परीक्षा

बता दें क‍ि बोर्ड की परीक्षा के दौरान उत्‍तर-पूर्वी दिल्‍ली में फरवरी में भड़की हिंसा के कारण सीबीएसई की 10वीं के कुछ विषयों की परीक्षाएं स्‍थगित कर दी गई थीं। इन्‍हें बाद में आयोजित किया जाना था, लेकिन फिर कोरोना संक्रमण के कारण भी इसे टाला गया और फिर रद्द कर दिया गया। इन पेपर्स में मूल्‍यांकन छात्रों को आंतरिक मूल्‍यांकन में मिले अंकों के आधार पर किया गया है। इसके अतिरिक्‍त चार या तीन विषयों में मिले सर्वाधिक अंकों का औसत भी इन विषयों के मूल्‍यांकन का आधार बनाया गया है।

Jul 15, 2020  |  08:15 AM (IST)
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 : कैसे होती है इंटरनल असेसमेंट

परीक्षा प्रणाली को आसान और पारदर्शी बनाने के ल‍िए सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में हर विषय के लिए 20 अंक इंटरनल असेसमेंट के लिए तय किये गए हैं। स्‍टूडेंट्स की इंटरनल असेसमेंट में 10 अंक पीरियाडिक टेस्ट (PT) के लिए,  5 अंक नोटबुक जमा कराने के लिए और 05 अंक सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टीविटी के लिए तय क‍िए गए हैं।