CBSE 10th Result 2020 on cbseresults.nic.in : सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी CBSE 10वीं का रिजल्ट आज 15 जुलाई 2020 को घोषित कर दिया गया है। कोरोना की वजह से ये नतीजे देरी से आए हैं। इस बार पास पर्सेंटेज 91.46% रहा है। टॉप के तीन जोन - त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू रहे हैं। वहीं दिल्ली जोन का रिजल्ट 85.86 फीसदी रहा है। परीक्षा के लिए रजिस्टर कराने वाले छात्रों में 1.84 लाख स्टूडेंट्स को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं। वहीं 95 पर्सेंट से ज्यादा नंबर लेने वाले छात्रों की संख्या 41,804 है।
जिन छात्र-छात्राओं ने 2020 की सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे वेबसाइट के अलावा umang app, sms और ivrs से भी नतीजे पता कर सकते हैं। इस साल कई विषयों के पेपर न होने की वजह से इंटरनल असेसमेंट यानी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।