CBSE Board Class 10th, 12th Result 2023 Date: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से तय समय पर कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा परिणाम 2023 को लेकर घोषणा की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड के परिणाम से पहले डेट और समय छात्रों के साथ साझा कर दिए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के नतीजे एक ही दिन जारी किए जाने की उम्मीद है। देश और विदेश में सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार अपना परिणाम विभिन्न प्लेटफार्मों- वेबसाइट्स, मोबाइल ऐप और एसएमएस के माध्यम से चेक कर सकते हैं। सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in के साथ cbseresults.nic.in को चेक कर सकते है।
CBSE 10th, 12th Result 2023 date and time LIVE: Check Here
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए 14 फरवरी, 2023 को शुरू हुई। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई थी और कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 को संपन्न हुई थी।
CBSE 10th 12th Result 2023 Direct Link
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कुल मिलाकर 38,83,710 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 16,96,770 छात्र कक्षा 12वीं से और 21, 86,940 कक्षा 10वीं से थे । रिजल्ट की तारीख और समय, चेक करने के लिए वेबसाइटों, टॉपर्स, पास प्रतिशत और अन्य विवरणों के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए इस ब्लॉग को फॉलो करते रहें।