LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2022: टर्म 1 के रिजल्‍ट के बाद जारी होगी टर्म 2 की डेटशीट, ऐसे करें तैयारी

CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result 2021-22: सीबीएसई क्लास 10 व 12 टर्म 1 बोर्ड एग्जाम के नतीजे जल्द ही जारी हो सकते हैं। ये नतीजे जनवरी के पहले हफ्ते तक आने की उम्मीद है। वहीं, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह दूसरे टर्म की परीक्षा की तैयारी भी जल्द से जल्द शुरू कर दें। यहां जानिए सीबीएसई टर्म वन और टर्म 2 परीक्षा से जुड़ी हर एक अपडेट...

CBSE Exam news, CBSE Exam update, CBSE Exam over, CBSE term 1 Exam
CBSE Exam every update: सीबीएसई परीक्षा परिणाम से जुड़ी हर खबर

CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के कारण साल 2021-2022 सत्र के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम दो टर्म में करने का फैसला लिया है। टर्म वन का एग्जाम नवंबर और दिसंबर में आयोजित किया गया था। डेढ़ घंटे के पेपर में सभी सवाल एमसीक्यू फॉर्मेट में पूछे गए थे।

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2021 date Update: check here

सीबीएसई क्लास 10 व 12 टर्म 1 बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in or cbseresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं के लिए अलग अलग लिंक एक्टिव किए जाएंगे। उम्मीदवार रोल नंबर डालकर परिणाम चेक कर सकेंगे। वहीं, टर्म वन के बाद टर्म 2 की परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र वेबसाइट से सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे छात्रों को परीक्षा का फॉर्मेट समझने में आसानी होगी।

Dec 27, 2021  |  10:18 PM (IST)
टर्म 1 रिजल्‍ट के बाद जारी होगी डेटशीट

सीबीएसई टर्म 1 एग्‍जाम के खत्‍म होने के बाद जनवरी तक रिजल्‍ट घोषित कर सकता है। इसके बाद ही टर्म 2 की डेटशीट जारी किए जाने की उम्‍मीद है। माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल फरवरी तक जारी कर सकती है। 

Dec 27, 2021  |  09:21 PM (IST)
इस तरह से बांटे गए कोर्स

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 वीं के लिए 2 बार परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। जिसमें हर एक में 50% पाठ्यक्रम के आधार पर पेपर आयोजित किए जा रहे हैं। टर्म 1 में कोर्स का 50% हिस्‍सा शामिल किया गया था। इसी आधार पर टर्म 2 परीक्षाएं भी होंगी। रिजल्‍ट के दौरान दोनों को बैलेंस करते हुए अंक निर्धारित किए जाएंगे। 

Dec 27, 2021  |  07:54 PM (IST)
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होमपेज पर, "सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022' या 'सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022' वाले लिंक पर क्लिक करें 
अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
लॉगिन बटन पर क्लिक करें
आपका सीबीएसई कक्षा 10, कक्षा 12 का टर्म 1 परिणाम 2022 प्रदर्शित किया जाएगा
स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें

Dec 27, 2021  |  06:35 PM (IST)
मार्च व अप्रैल में हो सकते हैं टर्म 2 एग्‍जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। जिसके तहत टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हे। बोर्ड की ओर से नवंबर-दिसंबर में टर्म 1 परीक्षा आयोजित की गई है। जिसके परिणाम जनवरी में आने की संभावना है। वहीं टर्म -2 के बोर्ड एग्‍जाम मार्च और अप्रैल 2022 के बीच आयोजित होने की संभावना है।
 

Dec 27, 2021  |  05:32 PM (IST)
कोई नहीं होगा पास या फेल

कोरोना महामारी के कहर के चलते इस बार सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। इसके तहत दो बार पेपर होंगे। नए पैटर्न के अनुसार टर्म 1 बोर्ड परीक्षा परिणाम में केवल अंक होंगे। किसी भी छात्र को कंपार्टमेंटल ग्रेड का पास, फेल या रिपीट नहीं मिलेगा।

Dec 27, 2021  |  04:34 PM (IST)
दो पार्ट में हो रही परीक्षा

COVID-19 महामारी के कारण सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2022 को दो भागों में विभाजित किया है। टर्म 1 बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) प्रारूप में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा कार्यकाल MCQ और व्यक्तिपरक प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। यदि मामले में, टर्म 2 की परीक्षा रद्द हो जाती है, तो कक्षा 10 और 12 के छात्रों को टर्म 1, आंतरिक मूल्यांकन और व्यावहारिक के अंकों के आधार पर चिह्नित किया जाएगा।
 

Dec 27, 2021  |  03:31 PM (IST)
Cbse Class 10,12 term 1 result - यहां से देख सकेंगे रिजल्ट

CBSE Term 1 Board Exam Result जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 1 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in और cbseresults.nic पर नजर बनाए रखें, क्योंकि परिणाम इन्हीं वेबसाइट पर 29 दिसंबर के बाद आएंगे।

Dec 27, 2021  |  02:47 PM (IST)
Cbse Term 2 exam date - देखें कब तक हो सकते हैं टर्म 2 एग्‍जाम

शेड्यूल के अनुसार, सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा मई 2022 के आसपास होगी। इसमें सब्जेक्टिव व एमसीक्यू दोनों तरह के सवाला होने की उम्मीद है। देश में कोविड-19 की स्थिति के अनुसार परीक्षा को कराने पर फैसला​ लिया जाएगा। 

Dec 27, 2021  |  02:26 PM (IST)
Cbse class 10th 12th - इस आधार पर तैयार किया जाएगा रिजल्‍ट

As per the notification of CBSE, कक्षा 10 और 12वीं के अंतिम परिणाम में टर्म 1 के अंकों की न्यूनतम 50 प्रतिशत अहमियत होगी। हालांकि फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 परीक्षा के मोड पर निर्भर होगा। बता दें, टर्म 2 परीक्षा की तारीखों पर अभी सीबीएसई ने कोई फैसला नहीं लिया है।

Dec 27, 2021  |  01:53 PM (IST)
जनवरी के पहले हफ्ते मे ही जारी हो सकते हैं परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का टर्म-1 परीक्षाओं का परिणाम जनवरी के पहले हफ्ते में ही घोषित किया जा सकता है। सीबीएसई ने आंतरिक परीक्षा डाटा एकत्रित करना शुरू कर दिया है। अच्‍छी बात ये है कि बोर्ड ने अभी तक किसी भी छात्र को फेल नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि सीबीएसई ने खुद से तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Dec 27, 2021  |  01:40 PM (IST)
Cbse term 1 and term 2 exam - टर्म1 और टर्म2 में 50—50 प्रतिशत पाठ्यक्रम होगा कवर

सीबीएसई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में बताया गया कि प्रत्येक टर्म में 50 फीसदी पाठ्यक्रम कवर हुए हैं। विशेष रूप से, सीबीएसई ने पहले ही कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की गई। सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म-1 परीक्षा में केस-आधारित और कथन-तर्क प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछने की तैयारी की गई। परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट निर्धारित है।

Dec 27, 2021  |  12:59 PM (IST)
Cbse Term 2 Exam - Subjective के साथ एमसीक्यू

कुछ समय पहले CBSE ने जानकारी दी थी कि टर्म 2 परीक्षा एमसीक्यू आधारित नहीं होगी, यह subjective हो सकती है। या फिर subjective के साथ एमसीक्यू भी हो सकती है। खैर जिस तरह से ओमिक्रोन बढ़ रहा है, परीक्षा तिथि को लेकर कुछ कहा नहीं जा स​कता है।
 

Dec 27, 2021  |  12:30 PM (IST)
Cbse term 1 exam - अफवाह है यह

मीडिया हाउस बता रहे हैं, कि सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड एग्जाम के परिणाम 10 जनवरी 2022 तक घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन बोर्ड की अपनी तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसलिए आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहें, रिजल्ट डेट पर जल्द सूचना आने वाली है।

Dec 27, 2021  |  12:00 PM (IST)
Cbse term 1 and 2 - सीबीएसई मुख्य विषयों के एग्जाम खत्म

सीबीएसई मुख्य विषयों के एग्जाम खत्म हो चुके हैं। कुछ दिन रिलैक्स करें, फिर CBSE Class 10, 12 Term 2 Exam पर फोकस करना शुरू कर दें, क्योंकि दोनों टर्म के एग्जाम के नंबर जोड़कर ही फाइनल मार्कशीट जारी की जाएगी

Dec 27, 2021  |  10:58 AM (IST)
CBSE Term 1 exam result date - टर्म 1 परिणाम जल्द

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन टर्म-1, 10वीं की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच 11:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे आयोजित की गई थी। हालांकि 12 कक्षा के कुछ व्यावसायिक विषयों की परीक्षा 29 दिसंबर को खत्म हो रही है, जिसके बाद जल्द परिणाम घाोषित किए जा सकते हैं।

Dec 27, 2021  |  10:29 AM (IST)
Cbse Term 1 and Term 2 Exam update - एमसीक्यू के साथ डिस्क्रिप्टिव सवाल

सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा और टर्म 2 परीक्षा के स्कोर जोड़कर फाइनल रिजल्ट जारी किए जाएंगे। सीबीएसई मई जून 2022 के महीने में टर्म 2 बोर्ड परीक्षा आयोजित कर सकता है और इसमें एमसीक्यू के साथ डिस्क्रिप्टिव सवाल भी होने की उम्मीद है।
 

Dec 27, 2021  |  09:50 AM (IST)
Cbse Term 1 and Term 2 - सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2021-22

सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2021-22 कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम अगले महीने घोषित किए जाएंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 2022 और सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइटों - cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी करेगा।
 

Dec 27, 2021  |  09:18 AM (IST)
CBSE Results - सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा descriptive होगी, हालांकि यह अंतिम फैसला नहीं है, बोर्ड समय के अनुसार, अंतिम फैसला लेगी। सूत्रों की मानें तो descriptive के साथ पूछे जा सकते हैं एमसीक्यू सवाल

Dec 27, 2021  |  08:12 AM (IST)
cbse term 1 exam result - नहीं होगा कोई पास या फेल

Central Board of Secondary Education यानी सीबीएसई ने जानकारी दी कि टर्म - 1 परीक्षाओं में किसी भी छात्र को पास या फेल नहीं किया जाएगा। छात्रों को बोर्ड की ओर से केवल अंक पत्र जारी किए जाएंगे। बता दें, इस बार पहली बार दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
 

Dec 27, 2021  |  07:33 AM (IST)
CBSE Term 1 exam - व्यावसायिक विषयों की परीक्षा खत्म

सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम पूरे तरह से खत्म हो गए हैं, कुछ व्यावसायिक विषयों की परीक्षा चल रही थी, जो कि 29 दिसंबर को खत्म हो गईं। अब किसी भी दिन रिजल्ट आने की संभावना है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो यह परिणाम जनवरी के पहले हफते में आ सकते हैं।