LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2021-22: सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 1 परिणाम, ऐसे करें चेक

CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result 2021-22 Date: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 के एग्‍जाम खत्‍म होने को महज 1 दिन बाकी है। आखिरी परीक्षा 29 दिसंबर 2021 को है। ऐसे में अभी से स्‍टूडेंट रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सीबीएसई जनवरी में रिजल्‍ट घोषित कर सकता है। इसके बाद ही टर्म 2 की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी की जाएगी।

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result
तस्वीर साभार:  i-stock
CBSE Class 10, 12 Term 1 Result

CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result 2021-22 Date: कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। इसके तहत एक सेमेस्‍टर में दो बार परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इसके अलावा यह पहली बार है जब Cbse Class 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई है। इतना ही नहीं इस बार एमसीक्यू फॉर्मेट में सवाल पूछे गए। जिसमें सही विकल्‍प का चुनाव करना था।

सरकारी नौकरी, लेटेस्ट जॉब, आज की नई भर्ती देखने के लिए यहां क्लिक करें - SARKARI NAUKRI

अहम विषयों की परीक्षाएं 10वीं और 12वीं दोनों की खत्‍म हो चुकी है। इन दिनों महज व्‍यवसायिक विषयों के पेपर चल रहे हैं। 29 दिसंबर को सारी परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी। नए पैटर्न के तहत टर्म 1 परीक्षा परणिाम में कोई पास या फेल नहीं किया जाएगा। छात्रों को महज उनकी परफॉर्मेंस बताई जाएगी। तो किस तरह का होगा रिजल्‍ट और टर्म 2 के लिए कैसे करें तैयारी जानिए सारी डिटेल। 

Dec 29, 2021  |  08:24 AM (IST)
CBSE term 1 result - टर्म 1 परिणाम अपडेट

सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 1 परिणाम 2022 की घोषणा के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटों और मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के अंकों की जांच कर सकते हैं।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं का परिणाम 2022: अंकों की जांच करने के लिए वेबसाइटें

- cbseresults.nic.in
- सीबीएसई.निक.इन
- सीबीएसई.gov.in

Dec 29, 2021  |  07:51 AM (IST)
Cbse Class 10,12 result live - नहीं होगा कोई पास या फेल

सीबीएसई पहले ही घोषणा कर चुका है कि टर्म 1 कक्षा 10, कक्षा 12 के परिणाम केवल प्रत्येक विषय में अंकों के रूप में घोषित किए जाएंगे और किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट जैसी श्रेणियों में नहीं रखा जाएगा। 

Dec 29, 2021  |  07:18 AM (IST)
Cbse Class 10, 12 result - जनवरी में रिजल्ट आने की तैयारी

सीबीएसई जनवरी 2022 में कक्षा 10, 12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 परिणाम जारी करने के लिए तैयार है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सीबीएसई सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 1 परिणाम 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइटों - cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी करेगा।

Dec 29, 2021  |  06:11 AM (IST)
सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के मॉक टेस्ट जारी

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Term 2 10th, 12th Board Exam 2022) के लिए चैप्टर वाइज मॉक टेस्ट लिंक जारी कर दिए हैं। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर मॉक टेस्ट चेक सकते हैं।

Dec 29, 2021  |  12:00 AM (IST)
टर्म 2 में शामिल होंगे इस तरह के प्रश्‍न

10वीं और 12वीं के टर्म 2 एग्‍जाम मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में आयोजित किए जा सकते हैं।  इसमें व्यक्तिपरक और वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों का मिश्रण होगा। स्‍टूडेंट अच्‍छी स्‍कोरिंग के लिए मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इससे उन्‍हें परीक्षा पैटर्न समझने में भी मदद मिलेगी। 

Dec 28, 2021  |  10:39 PM (IST)
इस तरह मिलेंगे छात्रों को अंक

टर्म 1 में हुई परीक्षा के तहत बोर्ड ओएमआर शीट की जांच करेगा और कक्षा 10 और 12 के छात्रों के साथ अंक साझा करेगा।जानकारी के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म 1 के परिणाम केवल प्रत्येक विषय में अंकों के रूप में घोषित किए जाएंगे। प्रथम सत्र की परीक्षा के बाद किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट और आवश्यक रिपीट श्रेणियों में नहीं रखा जाएगा। सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Dec 28, 2021  |  09:37 PM (IST)
आतंरिक मूल्‍यांकन से रिजल्‍ट तैयार करने में मिल सकती है मदद

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की टर्म- 2 परीक्षाएं मार्च या अप्रैल 2022 में आयोजित की जा सकती है। हालांकि कोरोना महामारी के असर के ज्यादा बढ़ने पर बोर्ड द्वारा परीक्षा के अलावा अन्य विकल्पों पर भी ध्यान दिया जा सकता है। ऐसे में छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और टर्म-1 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर भी परिणाम जारी किए जा सकते हैं। 
 

Dec 28, 2021  |  08:34 PM (IST)
एनसीईआरटी की किताबों से लें मदद

बेहतर स्‍कोरिंग के लिए छात्रों को पहले एनसीईआरटी की किताब और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों पर ध्यान देना चाहिए। टर्म 2 साइंस बोर्ड परीक्षा के लिए, छात्रों को प्रारंभिक चरण से ही उत्तर लेखन का अभ्यास शुरू कर देना चाहिए। इससे उनकी राइटिंग स्‍पीड अच्‍छी हो जाएगी। 
 

Dec 28, 2021  |  07:24 PM (IST)
2 घंटे का होगा पेपर

सीबीएसई कक्षा 10 टर्म 2 परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएं वर्णनात्मक रूप से आयोजित की जाएंगी। ऐसे में छात्रों को उत्तर लेखन की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि टर्म 2 की परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी। ऐसे में छात्रों को तय समय में पूरा पेपर हल करना होगा। 

Dec 28, 2021  |  06:34 PM (IST)
ऐसे देख सकते हैं रिजल्‍ट

- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, उस लिंक को देखें जो कहता है, "सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022' या 'सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022'
- अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- लॉगिन बटन पर क्लिक करें
- आपका सीबीएसई कक्षा 10, कक्षा 12 का टर्म 1 परिणाम 2022 प्रदर्शित किया जाएगा
- रिजल्‍ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें

Dec 28, 2021  |  05:39 PM (IST)
टर्म 2 के बाद जारी होंगे फाइनल रिजल्‍ट

सीबीएसई के नए नियम के तहत टर्म 1 में कक्षा 10, कक्षा 12 के परिणाम केवल प्रत्येक विषय में अंकों के रूप में घोषित किए जाएंगे और किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट और आवश्यक रिपीट श्रेणियों में नहीं रखा जाएगा। सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के बाद सीबीएसई अंतिम परिणाम घोषित करेगा।

Dec 28, 2021  |  04:54 PM (IST)
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे परिणाम

सीबीएसई क्लास 10 और 12 टर्म 1 बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट websites cbse.gov.in or cbseresults.nic.in पर जारी की जाएगी। वहां आप बोर्ड की ओर से जारी होने वाले डायरेक्‍ट एक्टिवेट लिंक पर क्लिक करके भी परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए रोल नंबर डालना होगा। 

Dec 28, 2021  |  04:53 PM (IST)
पेपर न देने वालों को माना जाएगा एबसेंट

सीबीएसई ने यह घोषणा की थी कि यदि कोई छात्र टर्म 1 की किसी परीक्षा में शामिल नहीं हो सका है तो छात्र को अनुपस्थित माना जाएगा और अंतिम परिणाम केवल आंतरिक अंकों के आधार पर बनाया जाएगा। सीबीएसई ने इसके लिए स्कूलों से इंटरनल मार्क्स जमा करने को कहा है।

Dec 28, 2021  |  04:53 PM (IST)
सैंपल पेपर किए गए थे अपलोड

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन सुबह 11:30 से दोपहर 1 बजे के बीच किया जा रहा है। इस बार सीबीएसई (cbse) ने सैंपल पेपर भी वेबसाइट पर अपलोड किए थे, जिससे छात्रों को पेपर का फॉर्मेट समझने में मदद मिल सके।