JAC Jharkhand Board 11th Result 2022 on jaresults.com, jac.jharkhand.gov.in: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज जेएसी 11वीं परीक्षा टर्म 2 का परिणाम जारी कर दिया है। अब आप jaresults.com and jac.jharkhand.gov.in से देख सकते हैं। इसके साथ ही 93.07 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 11 की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है। झारखंड राज्य के जो छात्र इन दोनों टर्म की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे क्रेडिंशियल के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें, जेएसी कक्षा 11वीं टर्म 1 परीक्षा का आयोजन 7 मई 2022 से 9 मई 2022 तक और जेएसी 11वीं परीक्षा टर्म 2 को 16 जून, 2022 से 11 जुलाई, 2022 तक आयोजित किया था।
JAC Jharkhand Board 11th Result 2022 Direct Link LIVE: Check here
हाल ही में जेएसी ने 9वीं का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें कुल पास प्रतिशत 92:27 प्रतिशत गया, परिणाम 26 अगस्त को घोषित किया गया था। अब 11वीं के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है, जो कि कभी भी जारी किया जा सकता है। लेटेस्ट अपडेट व रिजल्ट के लिए इस पेज पर बने रहें।