JAC Jharkhand Board Class 8th Result 2022: खत्म हुआ इंतजार, जारी हो गया है झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं का रिजल्ट। झारखंड अधिविद्य परिषद ने कक्षा 8वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। कयास लग रहे थे कि बोर्ड शाम तक कक्षा 8वीं के परिणाम घोषित कर सकता है जोकि सही साबित हुए। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। इस बार झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 28 जून से 11 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी, इसके लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था।
JAC Jharkhand Board Class 8th Result 2022 Direct Link
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के साथ स्कूलों को भी परीक्षा परिणाम की लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी। ऐसे में परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद साइट क्रैश होने पर आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, छात्र स्कूल से भी अपने मार्क्स पता कर सकते हैं। कक्षा 8वीं में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे। हालांकि यदि आपके एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम मार्क्स आ जाते हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है, बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है।
JAC 8th Result 2022 Declared LIVE: Check marks here
पिछले साल के पासिंग परसेंटेज की बात करें, तो कक्षा 8वीं में कुल 91.60 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि इस बार यह प्रतिशत 90.33 फीसदी है। वहीं परीक्षा के लिए करीब 5 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन पिछले साल करवाया था। झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि, आधिकारिक वेबसाइट को परिणाम के लिए चेक करें।