Bihar Board 12th Result 2023 Date: बिहार बोर्ड रिजल्ट की घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 12वीं यानी इंटर परीक्षा का रिजल्ट अब जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। जिसके बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल कोड व रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग एप पर भी चेक किया जा सकता है। स्टूडेंट्स को रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक यहां पर भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
Bihar Board 12th Result 2023 Direct Link! Check marks here
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी तक किया गया था। इस साल 12वीं की परीक्षा में लगभग 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। अब सभी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसईबी इंटर रिजल्ट की घोषणा 20 मार्च को की जा सकती है लेकिन इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है। हालांकि, बिहार बोर्ड की ओर से आज शाम 12वीं रिजल्ट डेट की घोषणा किए जाने की पूरी संभावना है। ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।