केरल बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी (Kerala Board SSLC Result) खबर है। केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन आज यानी 19 मई को 3 बजे एसएसएलसी का रिजल्ट जारी हो गया है। छात्र आधिकारिक साइट www.keralaresults.nic.in, kerala.gov.in, keralapareekshabhavan.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार केरल बोर्ड 10वीं की परीक्षा 9 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी।
परीक्षा राज्य के 2 हजार 960 केंद्रों पर निर्धारित थी। इसके लिए कुल 4 लाख 19 हजार छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। बता दें रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी करेंगे। केरल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33% मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके दो से अधिक विषयों मं न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं, तो छात्र फेल माने जाएंगे। छात्रों से अनुरोध है कि, बोर्ड की आधिकारिक साइट व हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें। यहां आपको सबसे पहले सूचित किया जाएगा।