LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

SSC MTS Result 2021: एमटीएस रिजल्‍ट जल्‍द होंगे जारी, चयनित उम्‍मीदवार होंगे अगले राउंड में शामिल

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) बहुत जल्द SSC MTS 2020-21 exam के लिए SSC MTS Tier-1 result जारी करने वाला है। इन परिणामों को एसएससी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 तक आयोजित किया गया था। जबकि 12 नंवबर को ssc mts tier 1 provisional answer key जारी की गई थी, जिसे 18 नवंबर तक देखा जा सकता था। अब आयोग कभी भी ssc mts tier 1 final answer व result जारी कर सकता है।

ssc mts result, ssc mts result 2022, ssc mts result 2021
जारी होने जा रहे हैं एसएससी एमटीएस टियर1 परिणाम

एसएससी एमटीएस रिजल्ट कब जारी होगा? एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 टियर 1 तिथि घाोषित नहीं की गई है, लेकिन एसएससी एमटीएस परिणाम 2020 टियर 1 किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में आएंगे, एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 पीडीएफ देखने के लिए यहां विजिट करते रहें, क्योंकि यहां डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड कराया जाएगा। इस भर्ती अभियान के जरिये मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। लाखों उम्मीदवार एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 टियर 1 का इंतजार कर रहे हैं।

SSC MTS Result 2021 Live Updates

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एसएससी आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। हालां​कि रिजल्ट एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

Sarkari Naukri 2022 LIVE: Check All Latest Govt Jobs Result, Admit Card, Vacancy Notification

Jan 29, 2022  |  02:35 PM (IST)
100 नंबर का था पेपर

एसएससी एमटीएस परीक्षा में पेपर 100 नंबर का था। इसका कठिनाई स्तर 'ईज़ी टू मॉडरेट' था।  पेपर को हल करने के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया गया था। पेपर में वस्तुनिष्ठ एमसीक्यू थे। गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंक की माइनेस मार्किंग शामिल थी।

Jan 29, 2022  |  01:19 PM (IST)
जानें कितना मिलेगा वेतन

एमटीएस भर्ती ग्रुप सी के नॉन गजैटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) पदों के लिए आयोजित की जारी रही है। इसमें चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत पे बैंड -1 - 5200-20200 रुपये + ग्रेड पे 1800 रुपये, (पे मैट्रिक्स में पे लेवल -1) वेतन दिया जाएगा।
 

Jan 29, 2022  |  12:30 PM (IST)
इन आधार पर जारी होंगे अंतिम परिणाम

एसएससी एमटीएस 2022 रिक्तियां दो आयु समूहों में हैं इसलिए अंतिम परिणाम विभिन्‍न आयु समूह, राज्य / केंद्रशासित प्रदेश-वार और श्रेणी-वार कटऑफ के आधार पर जारी होंगे। पहले रिक्तियां 18-25 वर्ष के आयु वर्ग के लिए भरी जाएंगी। 
 

Jan 29, 2022  |  12:00 PM (IST)
ऐसे होगा उम्‍मीदवारों का चयन

पुरुष और महिला उम्मीदवारों की ओर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उनकी योग्यता के आधार पर राज्य/क्षेत्र-वार और श्रेणी-वार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद वे पीईटी/पीएसटी में शामिल हो सकेंगे। पीईटी/पीएसटी के लिए चुने गए उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों की संख्या के लगभग 12 गुना होगी।

Jan 29, 2022  |  11:33 AM (IST)
फरवरी में जारी हो सकते हैं रिजल्‍ट

एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 फरवरी 2022 के शुरुआती हफ्ते में घोषित होने की संभावना है। इससे पहले परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी 12 नवंबर 2021 को जारी की गई थी। परीक्षा से संबंधित लेटेस्‍ट अपडेट पाने के लिए उम्‍मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी होगी। 

Jan 29, 2022  |  10:07 AM (IST)
30 लाख से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों ने किया था आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग ने  SSC MTS (पेपर- I) का आयोजन 05 अक्टूबर से 02 नवंबर 2021 तक किया था। इस साल, SSC MTS 2021 परीक्षा के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यह परिणाम जल्द ही एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

Jan 29, 2022  |  09:41 AM (IST)
रिस्‍पांस शीट हो चुकी है जारी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अस्थायी उत्तर कुंजी के साथ रिस्‍पांस शीट पहले ही जारी कर चुका है। उम्मीदवार प्रश्नों और उनके जवाबों की जांच कर सकते थे। इस पर आपत्ति उठाने के लिए  उम्मीदवारों को 18 नवंबर तक का समय दिया गया था। 

Jan 29, 2022  |  08:49 AM (IST)
कोरोना के चलते स्‍थगित हुई थी परीक्षा

SSC MTS 2021 परीक्षा 1 से 21 जुलाई तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। एसएससी एमटीएस 2020-21 आवेदन 21 मार्च को बंद किए गए थे। बाद में परीक्षा का अयोजन अक्‍टूबर 5 से 2 नवंबर 2021 तक आयोजित किया गया।

Jan 29, 2022  |  08:11 AM (IST)
टियर 1 के परिणाम होंगे जारी

कर्मचारी चयन आयोग, SSC जल्द ही मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा 2020-21 के परिणाम घोषित करेगा। सभी उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा के  परिणाम ssc.nic.in पर देख सकेंगे। इस परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर 2021 से 2 नवंबर 2021 तक पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर हुआ था।

Jan 29, 2022  |  07:32 AM (IST)
जानें कौन होगा पेपर 2 में शामिल

एसएससी पेपर-2 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का उपयोग पेपर- I में एक से अधिक उम्मीदवारों द्वारा सामान्यीकृत अंक प्राप्त करने की स्थिति में योग्यता तय करने के लिए किया जाएगा। पेपर-2 में केवल वे उम्‍मीदवार शामिल होंगे अलग-अलग श्रेणियों के लिए पेपर-1 में निर्धारित कट-ऑफ पूरी करते हैं।

Jan 29, 2022  |  07:05 AM (IST)
पूछे जाएंगे वर्णनात्‍मक प्रश्‍न

एसएससी एमटीएस पेपर-2 में वर्णनात्मक प्रकार का प्रश्‍न होगा, जिसमें उम्मीदवारों को अंग्रेजी या संविधान की अनुसूची-8वीं में शामिल किसी भाषा में एक लघु निबंध या पत्र लिखना होगा। इसका उद्देश्य समूह-सी के रूप में पद के वर्गीकरण और नौकरी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक भाषा कौशल का परीक्षण करना है।

Jan 29, 2022  |  06:15 AM (IST)
इन दो पेपर के आधार पर होगा चयन

एसएससी एमटीएस परीक्षा में सभी उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर-1) और वर्णनात्मक पेपर (पेपर-2) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण की परीक्षा पूरी होने के बाद अब आवेदक रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्‍द ही घोषित किए जानें की उम्‍मीद है। 

Jan 28, 2022  |  11:48 PM (IST)
दो चरणों में एसएससी एमटीएस एग्जाम

एसएससी एमटीएस एग्जाम दो चरणों में कराई जाती है। करीब 20 से 25 गुणा उम्मीदवारों को टियर 2 के लिए कॉल किया जाता है। बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। 

Jan 28, 2022  |  11:25 PM (IST)
सामान्य जागरूकता के लिए एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम

आस-पास के वातावरण के बारे में सामान्य जागरूकता और समाज के लिए इसके आवेदन की क्षमता का परीक्षण करने के लिए डिजाइन किया जाता है। प्रश्नों को समसामयिक घटनाओं के ज्ञान और रोजमर्रा के अवलोकन और उनके वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में सवाल किया जाता है। टेस्ट में भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न  विशेष रूप से खेल, इतिहास,संस्कृति,भूगोल,आर्थिक परिदृश्य,भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति और वैज्ञानिक अनुसंधान, स्टेटिक जीके आदि से संबंधित प्रश्न शामिल किए जाते हैं। ये प्रश्न ऐसे होंगे कि वे नहीं जिसके लिए विशेष अध्ययन की आवश्यकता होती है।

Jan 28, 2022  |  10:18 PM (IST)
एसएससी एमटीएस 2021 टियर- II के बारे में खास जानकारी

एसएससी एमटीएस परिणाम 2021 की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

चरण 1: 2020-21 टियर- II परीक्षा के लिए एसएससी एमटीएस परिणाम की जांच करने के लिए ऊपर उल्लिखित लिंक पर क्लिक करें या एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: अब पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और इस रिजल्ट को पीडीएफ में सेव करें।

चरण 3: एसएससी एमटीएस टियर- I परिणाम (पीडीएफ फाइल) स्क्रीन पर नजर आएगा। 

चरण 4: अगले दौर के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची दिखाई जाएगी। अब, कंट्रोल एफ दबाएं और अपना नाम/रोल नंबर दर्ज करें।

Jan 28, 2022  |  09:45 PM (IST)
ऐसे तैयार होगी चयनित अभ्‍यर्थियों की लिस्‍ट

टियर-1 में सफल होने वाले उम्‍मीदवार टियर-2 की परीक्षा में शामिल होंगे। टियर-2 की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्‍यर्थियों का टियर-1 की परीक्षा में केवल पास होना ही जरूरी नहीं है, बल्कि इसमें उन्‍हें अच्‍छा स्‍कोर भी लाना होगा। इसके आधार पर ही मेरिट लिस्‍ट तैयार होगी। टियर-2 की परीक्षा में सफल अभ्‍यर्थियों को फिर दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए बुलाया जाएगा और फिर चयन‍ित उम्‍मीदवारों की सूची तैयार होगी।

Jan 28, 2022  |  09:22 PM (IST)
वेबसाइट पर एक्टिवेट हो जाएगा लिंक

कर्मचारी चयन आयोग, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एसएससी एमटीएस) 2021-22 टियर 1 के परीक्षा परिणाम जारी होते ही इस संबंध में एक लिंक आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर एक्टिवेट हो जाएगा। यहां क्लिक कर छात्र अपना रिजल्‍ट देख पाएंगे। इसके जनवरी के आखिर से लेकर फरवरी के पहले सप्‍ताह तक जारी होने का अनुमान है।

Jan 28, 2022  |  09:00 PM (IST)
पास होने के लिए जरूरी होंगे इतने प्रतिशत अंक

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मल्टी-टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) 2021-22 टियर-1 परीक्षा पास करने के लिए सामान्‍य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को जहां कम से कम 30 फीसदी अंक पाने की आवश्‍यकता है, वहीं ओबीसी को 25 प्रतिशत और एससी/एसटी तथा अन्य के लिए कम से कम 20 प्रतिशत अंकों की आवश्‍यकता होगी।
 

Jan 28, 2022  |  08:30 PM (IST)
अगले सप्‍ताह आएगा रिजल्‍ट!

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मल्टी-टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) 2021-22 टियर-1 परीक्षा के परिणाम जल्‍द ही जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा 5 अक्टूबर, 2021 से 2 नवंबर, 2021 के बीच आयोजित की गई थी, जिसके बाद अब अभ्‍यर्थियों को रिजल्‍ट का इंतजार है। इसे SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह तक आ सकता है।

Jan 28, 2022  |  07:04 PM (IST)
आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी हुई थी आंसर की

एमटीएस परीक्षा की आंसर की जारी की जा चुकी है।अंतिम उत्तर कुंजी उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई विभिन्न आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। जल्‍द ही आयोग आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी करेगा।