MP Board MPBSE Class 10th, 12th Result 2023 Date and Time: एमपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। बीते साल एमपी बोर्ड रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस साल भी नतीजे अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी होंगे। हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट की सटीक तारीख फिलहाल नहीं साझा की है। स्टूडेंट्स MPBSE MP Board Class 10th, 12th Result 2023 रोल नंबर दर्ज करके चेक कर सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग एप पर भी इसे चेक किया जा सकता है।
MP Board Result 2023 LIVE: Check direct Link here
एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 27 मार्च तक किया गया। वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक हुईं। इस साल एमपी बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा में लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बता दें कि एमपी बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। बोर्ड रिजल्ट से जुड़े ऐसे ही तमाम अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।