NEET UG Answer Key, Result 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2022 के लिए आंसर की अब किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। उम्मीदवारों को बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA पहले आंसर की और फिर रिजल्ट जारी करेगी। एक बार नीट यूजी 2022 के लिए आंसर की जारी हो जाने के बाद सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
फिलहाल आंसर की जारी होने की डेट और समय को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि आंसर की एक या दो दिनों के भीतर ही जारी हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही समय में NEET Answer Key 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जाएगी।