UGC NET 2022 Admit Card, Exam City Slip Download Link on ugcnet.nta.nic.in, Sarkari Result 2022 : यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट दिसंबर फेज-2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र की डेट आ गई है जबकि यूजीसी ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। इस बार यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा एकसाथ आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र 16 सितंबर को जारी किए जाएंगे और रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे बिना नीट प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
प्रवेश पत्र के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व आधार कार्ड की एक छायाप्रति ले जाना ना भूलें। एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट फेज 2 और जून 2022 की परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी, इसमें कुल 64 विषयों को शामिल किया गया है।
UGC NET Admit Card 2022 Download Link
बता दें पहले फेज-2 की परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जानी थी, लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था। फेज 1 की परीक्षाएं 11 और 12 जुलाई को देशभर के 225 शहरों के 300 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 33 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण संख्या, पावर्ड व अन्य डिटेल्स की आवश्यकता होगी। सिटी इंटिमेशन स्लिप के माध्यम से अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा शहरों के बारे में पता चल जाएगा। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य व केंद्र सरकार के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पद के लिए पात्र माने जाते हैं। साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NTA UGC NET Admit Card 2022 Direct Link
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यदि, फोटो, सिग्नेचर या नाम व पंजीकरण संख्या में कोई गलती पाई जाती है, तो आधिकारिक मेल आईडी पर मेल कर एनटीए को अवगत कराएं। प्रवेश पत्र व परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें, प्रवेश पत्र जारी होते ही सबसे पहले आपको यहां सूचित किया जाएगा।