राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। बीते दिन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर ने राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan PTET Result 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.org पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। पीटीईटी का रिजल्ट पिछली बार की तुलना में काफी अच्छा देखने को मिला है। ध्यान रहे यहां उम्मीदवारों को रैंक के आधार पर कॉलेज का आवंटन किया जाएगा। अब उम्मीदवार अपने काउंसलिंक का इंतजार कर रहे हैं।
Rajasthan PTET Result 2022 Direct Link: Check Marks here
बता दें इस बार राजस्थान पीटेट परीक्षा 3 जुलाई 2022 को एक पाली में सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की गई थी। परीक्षा 33 जिलों में 1558 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, इसके लिए कुल 4 लाख 85 हजार 485 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें बी.एड दो वर्षीय पाठ्यक्रम के 3 लाख 42 हजार 882 उम्मीदवार शामिल थे। तथा बीए बीएड और बीएस सीबीएड के एक लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्रों के लिए जेएनवीएनयू जल्द ही काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी करेगा, बी.एड कोर्स में दाखिले के इच्छुक अभयर्थियों को 5000 रुपये काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा। काउंसलिंग व दाखिले से संबंधित अधिक जानकार के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पैनी नजर बनाए रखें। साथ ही हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, यहां आपको सबसे पहले सूचित किया जाएगा।