राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परिणाम को लेकर जल्द ही इंतजार खत्म हो सकता है। इन रिजल्ट्स की सूचना सबसे पहले police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर आएगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राजस्थान पुलिस में रिक्रूटमेंट एग्जाम सेल के एडीजीपी ने कथित तौर पर कहा है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022 का परिणाम इसी सप्ताह किसी समय जारी किया जाएगा और पीईटी परीक्षा सितंबर 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में होगी। बता दें, इस भर्ती अभियान के जरिये कुल 4438 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए करीबन 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
Rajasthan Police Constable Result 2022 Direct Link
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर आखिरी अपडेट 4 जुलाई को आया था जब राजस्थान पुलिस ने आंसर की जारी की थी, इसके बाद 7 जुलाई तक इन आंसर की के खिलाफ आपत्ति करने का मौका दिया था, अब चूंकि सवा महीने का समय हो चुका है ऐसे में ऑब्जेक्शन को लेकर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।