Rajasthan Police Constable Result 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड किसी भी वक्त कांस्टेबल का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि रिजल्ट की घोषणा 15 अगस्त से पहले यानी आज की जा सकती है। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Rajasthan Police Constable Result 2022 Direct Link
हाल ही में बेरोजगारी एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने ट्वीट कर अभ्यर्थियों को बताया कि, वह पुलिस हेड क्वार्टर में एडीजी विनीता ठातुर से मिले हैं और उन्हें जल्द रिजल्ट जारी करने का ज्ञापन सौंपा गया है। इससे साफ होता है कि अब रिजल्ट में देरी नहीं होगी। प्रदेश सरकार के पुलिस भर्ती बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करवाया था, इसी कारण रिजल्ट में देरी हो रही है। कॉपियों की चेकिंग राज्य सरकार व पुलिस विभाग के अधिकारियों के निगरानी में की गई है, यहां धांधलेबाजी की कोई गुंजाइशन नहीं है। बता दें इस बार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 13 मई से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। हालांकि 14 मई को होने वाली परीक्षा पेपर लीक होने के कारण स्थगित कर दी गई थी।
लिखित परीक्षा (साबीटी) में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अभयर्थियों का चयन डायरेक्ट कांस्टेबल के पद पर किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि, लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे, वो अभी से पीईटी परीक्षा की तैयारी तेज कर दें। क्योंकि लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद पीईटी के लिए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट व पीईटी परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहें, यहां आपको सबसे पहले सूचित किया जाएगा।