रीट 2022 रिजल्ट को लेकर बिग अपडेट है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बीएसईआर जल्द ही रीट का रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। बीएसईआर ने 18 अगस्त 2022 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 7 दिन का समय दिया गया था। वहीं अब कयास लगाया जा रहा है कि, रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाएगी। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, बीएसईआर ने आपत्तियों का निपटारा कर दिया है। साथ ही फाइनल आंसर की भी तैयार कर ली गई है। उम्मीद है कि, जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है।
Rajasthan REET Result 2022 Date and Time
इस बार रीट की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की गई थी, पेपर-1 के लिए 4 लाख 1 हजार 320 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जबकि पेपर-2 के लिए कुल 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। बता दें इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में राजस्थान के मूल निवासियों की संख्या सबसे अधिक थी। प्रत्येक परीक्षा हॉल में दो परीक्षा निरीक्षक मौजूद थे। साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, यहां नकल की कोई गुंजाइश नहीं थी। रीट 2022 के कटऑफ की बात करें तो, पेपर 1 की तुलना में पेपर 2 की कटऑफ अधिक जाने के उम्मीद है।
REET Result 2022 Live: Check Direct Link here
इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार प्रदेश सरकार के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के मुताबिक इस परीक्षा के तहत राजस्थान के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के 62000 पदों पर भर्ती की जाएगी।बीएसईआर प्रत्येक वर्ष रीट की परीक्षा आयोजित करता है। कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पेपर-1 आयोजित किया जाता है, जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पेपर-2 आयोजित किया जाता है। यदि आप कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं तो पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में बैठना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि, आधिकारिक साइट पर नजर बनाए रखें, किसी भी वक्त रिजल्ट की घोषणा हो सकती है।