RRB NTPC CBT 1 Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा लिपिक सह सहित गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी के पदों के तहत करीब 35281 खाली पदों की भर्ती के लिए 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। बोर्ड की ओर से आसंर-की पहले ही जारी की जा चुकी है। अब बोर्ड परिणाम घोषित करने वाला है। ऐसे में उम्मीदवार इस ब्लॉग के माध्यम से अपडेट चेक कर सकते हैं।
RRB NTPC RESULT 2021 LIVE: Check latest update
बोर्ड की ओर से एनटीपीसी रिजल्ट की तारीख या ग्रुप डी परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस संबंध में अक्टूबर में अपडेट आ सकता है। बता दें कि 1.25 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी के रिजल्ट श्रेणीवार होंगे। इसमें कट ऑफ भी अलग अलग कैटेगरी के अनुसार होंगे।
RRB NTPC Result 2021: जल्द जारी होंगे एनटीपीसी CBT 1 परीक्षा के परिणाम, देखें क्या हो सकती है कटऑफ
पहले फेज के आधार पर दूसरे चरण के लिए होंगे शॉर्टलिस्ट
आरआरबी की ओर से आयोजित परीक्षा के अंकों की गणना सामान्यीकरण पद्धति के अनुसार होगी। प्रथम चरण सीबीटी के स्कोर का उपयोग दूसरे चरण के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
साथ रखें रोल नंबर और पासवर्ड
RRB NTPC Result 2021 देखने के लिए छात्र रोल नंबर और पासवर्ड अपने पास जरूर रखें। संभावना है कि बोर्ड सभी सातों फेज में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है। अभ्यर्थी वेबसाइट rrbcdg.gov.in से चेक कर सकेंगे रिजल्ट।