SSC CGL Tier 1 Answer Key, Result 2022: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2021 सभी उम्मीदवारों के लिए 11 से 21 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी। पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक आयोग की ओर से परीक्षा समाप्त होने के 10-15 दिनों के भीतर प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी की जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि अस्थायी उत्तर कुंजी यानि आंसर की मई के पहले सप्ताह तक जारी हो सकती है। इसके बाद रिजल्ट के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
SSC CGL Tier 1 Answer Key 2022 Released, Check here
सीजीएल टियर 1 उत्तर कुंजी जारी किए जाने के साथ आयोग ने उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का भी मौका दिया है। उम्मीदवार 7 मई शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ओर से निर्धारित एक तय आवेदन शुल्क चुकाना होगा। तो सीजीएल रिजल्ट पर क्या है अपडेट, ये जानने के लिए इस पेज पर बने रहें।