SSC GD Constable Result 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी हो चुका है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। एसएससी परीक्षा में शामिल उम्मीदवार वेबसाइट के अलावा यहां दिए डायेरक्ट लिंक की मदद से नतीजों को चेक कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम की मदद से 50,187 खाली पदों पर भर्ती होनी है। यहां नीचे रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक को भी देखा जा सकता है।
Direct Link - SSC GD Constable PET and PST Admit Card 2023
इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने हाल ही में इसके लिए फिजिकल टेस्ट की डेट को भी जारी किया था। जिसके अनुसार, पीईटी व पीएसटी का आयोजन 15 अप्रैल से किया जाना है और एसएससी रिजल्ट के अनुसार चुने उम्मीदवार इसका हिस्सा बनेंगे। वहीं, इसके लिए एसएससी एडमिट कार्ड तय समय के अंदर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
एसएससी जीडी रिजल्ट डाउनलोड लिंक - SSC GD Constable Result Direct Link: Check Marks here
एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम का आयोजन इस साल 10 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन मोड में होगा। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की को 18 फरवरी के दिन जारी किया गया था। अब आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल आंसर-की और रिजल्ट भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि एसएससी रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ अंक भी जारी हो चुके हैं।