पश्चिम बंगाल 10वीं के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी 18 मई को सुबह 10 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी (WB Board Result) कर दिया है। ध्यान रहे प्रेस कांफ्रेंस के 2 घंटे बाद लिंक एक्टिव कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in, wbresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी से 4 मार्च तक निर्धारित थी। इसके लिए कुल 7 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था।
WB Madhyamik 10th Result Direct Link | WB Madhyamik Result Marksheet Download Direct Link
यहां पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि आपके किसी दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं, तो छात्रों को संबंधित विषय में फेल माना जाएगा। ऐसे छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जाएगा। वहीं यदि आपको लगता है कि, आपके अनुमान के मुताबिक किसी विषय में आपके कम मार्क्स हैं, तो ऐसे छात्र रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे यदि आपके रीचेकिंग के बाद भी कम मार्क्स आते हैं, तो छात्रों को स्वीकार करना होगा। साथ ही रीचेकिंग के लिए आपको अलग फीस का भुगतान करना होगा।
बीते वर्ष पश्चिम बंगाल बोर्ड के पासिंग पर्सेंटेज की बात करें, तो कक्षा 10वीं में कुल 86.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। जिसमें लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 88.59% और लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 85 फीसदी था। छात्रों से अनुरोध है कि WBBSE की आधिकारिक साइट पर पैनी नजर बनाए रखें व हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें। रिजल्ट जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा।