चंद्रकांता की एक्ट्रेस Charvi Shroff कोरोना टेस्ट के लिए 5 दिन से कर रहीं मशक्कत, ऐसे किया दर्द का इजहार

Charvi Saraf on COVID-19 in Delhi: एक्ट्रेस चारवी सराफ को राजधानी दिल्ली में अपना कोरोना टेस्ट करवाने के लिए बेहद मशक्कत करनी पड़ रही है।

Charvi Saraf
चारवी सराफ  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • चंद्रकांता की एक्ट्रेस चारवी सराफ को दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराना था
  • उन्हें टेस्ट करवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है
  • सराफ को पांच दिन पहले कोरोना के लक्षण को दिखाई दिए थे

राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। दिन-ब-दिन सरकार के दावों की पोल खुल रही है। सरकार पर्याप्त कोरोना टेस्ट किट होने का दावे कर रही है, लेकिन सच्चाई इसके उलट नजर आती है। दिल्ली में कोरोना टेस्ट को लेकर ऐसी ही परेशानी का सामना 'कसौटी जिन्दगी की' एक्ट्रेस चारवी सराफ उर्फ शिवानी शर्मा को भी करना पड़ रहा है। वह पांच दिनों से टेस्ट के लिए मशक्त कर रहीं, मगर उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि टेस्ट के लिए काफी कोशिशें जो नाकाम हो गईं। कोई भी मदद करने के लिए तैयार नहीं है। जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है तब से सराफ दिल्ली में हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Charvi Saraf (@sarafcharvi) on


एक्ट्रेस ने कहा कि पांच दिन पहले लक्षण दिखना जाहिर हुए थे। तेज बुखार, शरीर में दर्द, सांस लेने में परेशानी, सिरदर्द और गले में दर्द आदि तकलीफ थी। उन्हें डर लगने लगा कि कहीं वह कोरोना से संक्रमित तो नहीं। उन्होंने लक्षण को देखते हुए कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी।  पिंकविला से बात करते हुए सराफ ने कहा कि जब मैंने अपने नियमित डॉक्टरों को इस बारे में सूचित किया तो उन्होंने मना कर दिया कि उनके पास टेस्ट किट नहीं है। इसके बाद उन्होंने जांच के लिए प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में फोन किया मगर उसका भी कोई फाएदा नहीं हुआ। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Charvi Saraf (@sarafcharvi) on

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया कि यह सुविधा यहां उपलब्ध नहीं है। मैं चाहता थी कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जो घर आकर मेरा टेस्ट करे क्योंकि मैं अस्पताल जाने की  स्थिति में नहीं थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वह बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन पर भी संपर्क किया, लेकिन लेकिन उन्होंने कहा कि वे अगले सप्ताह तक पहले से ही बुक हैं। सराफ ने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार इमर्जेंसी के लिए पर्याप्त टेस्ट किट होने का दावा कर रही लेकिन ऐसा नजर नहीं आता। उन्होंने कहा कि सोचा था कि जो रिपोर्ट आ रही हैं, वो शायद गलत हैं, लेकिन हालिया अनुभव ने उन पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर दिया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर