Bollywood Actors Ott Debut: नामी बॉलीवुड सितारे कर रहे ओटीटी पर डेब्यू, क्या छोटे एक्टर्स को है खतरा?

Bollywood Actors Ott Debut: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन स्टार्स अब सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं।  ओटीटी प्लेटफॉर्म इन स्टार्स की वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर दर्शक काफी एक्साइडेट हैं। लेकिन क्या छोटे और उभरते कलाकारों को इससे नुकसान सकता है।

Bollywood Actors Ott Debut
क्या छोटे और उभरते कलाकारों को बॉलीवुड सितारों से नुकसान 
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड के बड़े स्टार भी ओटीटी की ओर कदम बढ़ा रहे
  • ओटीटी पर नाम कमाया और इंडस्ट्री में बनाई पहचान
  • क्या छोटे और उभरते कलाकारों को इससे नुकसान

Bollywood Actors Ott Debut: प्लेटफार्म के शुरुआती दौर में इसे सिर्फ नए कलाकारों के लिए एक अवसर के रूप में देखा जाता था, लेकिन ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बड़े बॉलीवुड सितारे डेब्यू कर रहे हैं। बीते दिनों ओटीटी पर ब्रीद, सैक्रेड गेम्स, मिर्जापुर, दिल्ली क्राइम, सिलेक्शन डे, मेड इन हैवेन, पाताललोक, बंदिश बैंडिट्स जैसी दर्जनों वेब सीरीज को काफी लोकप्रियता मिली। ओटीटी पर आईं इन वेब सीरीज से कई छोटे बॉलीवुड एक्टर्स और न्यू कमर्स को अपने काम दिखाने का खूब मौका मिला और उन्होंने इसे खूब भुनाया भी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, कियारा आडवानी, अभय देओल, विक्की कौशल, राजेश तैलंग, नसीरुद्दीन शाह, राधिका आप्टे, अली फजल, ऋचा चड्ढा, विक्रांत मैसी जैसे कलाकारों ने अब तक ओटीटी के जरिए काफी नाम कमाया और आज इंडस्ट्री में इनकी अलग पहचान बन चुकी है।

Also Read: राधे श्याम से बच्चन पांडे तक थिएटर में जल्द रिलीज होंगी ये फिल्में, OTT पर आएगा इन वेब सीरीज का सीजन 2

छोटे सितारों की ओटीटी की सफलता को देखने के बाद अब बॉलीवुड के बड़े स्टार भी ओटीटी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। वे इसके लिए बड़े प्रोजेक्ट्स भी साइन कर रहे हैं। तो क्या बड़े स्टारों के ओटीटी में डेब्यू करने से छोटे स्टारों को फिर से नुकसान हो जाएगा। ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन साल 2022 में माधुरी दीक्षित, नागा चैतन्य, अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी जैसे कई बड़े सितारे ओटीटी पर किन प्रोजेक्ट्स से डेब्यू कर रहे हैं जानिए... 

अजय देवगन
''रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस'' बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन भी अपनी वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। यह एक साइकॉलोजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें अजय देवगन रुद्र वीर सिंह की भूमिका में हैं।

माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित ने भी इस साल ओटीटी डेब्यू कर रही हैं. वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'द फेम गेम' फाइंडिंग अनामिका के साथ एक बड़ी वापसी करेंगी। इस सीरीज की कहानी एक अंतर्राष्ट्रीय सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अचानक लापता हो जाती है। जैसे ही पुलिस और उसके चाहने वाले उसकी तलाश करने की कोशिश करते हैं, तो एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री के जीवन में छिपी सच्चाई और दर्दनाक झूठ की परते दर परते खुलती चली जाती हैं।

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की फिल्म हंगामा 2 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक डिजिटल प्रीमियर पर देखा गया था, लेकिन एक्ट्रेस जल्द ही एक वेब सीरीज के जरिए पूरी तरह से ओटीटी पर डेब्यू करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी सीरीज महिला केंद्रित होगी।

Also Read: Rudra से लेकर अनदेखी और जलसा तक, मार्च में ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में और वेबसीरीज

नागा चैतन्य
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य भी थ्रिलर वेब सीरीज 'दूथा' के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी ये पहली सीरीज विक्रम कुमार द्वारा निर्देशत होगी, जिसकी स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम पर की जाएगी। इस वेब सीरीज में नागा चैतन्य के साथ अभिनेत्री प्रिया भवानी भी नजर आने वाली हैं।

सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हां, अमेजन प्राइम वीडियो वेब सीरीज 'फॉलन' से मुख्य किरदार के रूप में अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। इस सीरीज में वह एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाएंगी। यह सीरीज रीमा काग्ती द्वारा निर्देशित है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर