लॉकडाउन का Janhvi Kapoor की फ‍िल्‍म पर भी असर, जल्‍द ऑनलाइन र‍िलीज होगी Gunjan Saxena

Gunjan Saxena: The Kargil Girl- जान्हवी कपूर की नई फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। फिल्म में कारगिल के युद्ध मैदान एक महिला पायलट की देश सेवा की कहानी दिखाई जाएगी।

Gunjan Saxena to be released online
ऑनलाइन रिलीज होगी गुंजन सक्सेना 
मुख्य बातें
  • युद्ध के मैदान में गोलाबारी के बीच हेलीकॉप्टर उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनी थीं गुंजन सक्सेना
  • भारतीय वायुसेना में साहस के साथ देश सेवा करते हुए रचा था इतिहास
  • जान्हवी कपूर ने निभाया है 'द कारगिल गर्ल' में प्रमुख किरदार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

मुंबई: जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का प्रीमियर जल्द एक प्रमुख ऑनलाइन मनोरंजन प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा। स्ट्रीमिंग को लेकर दिग्गज कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को यह घोषणा की है। OTT प्लेफॉर्म ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की, उसे पायलट ही कहते हैं।'-  गुंजन सक्सेना - द कारगिल गर्ल, जल्द आ रही है।'

शरण शर्मा निर्देशित यह नई फिल्म भारतीय वायु सेना के पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर एक बायोपिक है, जो श्रीविद्या राजन के साथ युद्ध क्षेत्र में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला फाइटर पायलट बनीं। गुंजन ने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों को बचाया था और युद्ध के दौरान साहस व धैर्य दिखाने के लिए उन्हें शौर्य वीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

गुंजन सक्सेना: कारगिल गर्ल को संयुक्त रूप से धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित है, जिसमें गुंजन के किरदार में जान्हवी कपूर हैं और उनके साथ गुंजन के पिता और भाई की सहायक भूमिकाओं में पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी हैं।

करण जौहर ने भी इस नई रिलीज को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'उसके प्रेरणादायक सफर ने इतिहास रच दिया। ये कहानी है जो गुंजन संक्सेना की, जो जल्द आ रही है।'

द कारगिल गर्ल के साथ जान्हवी का सफर: 
दिसंबर 2019 में द कारगिल गर्ल, की शूटिंग में अपने सफर को लेकर जान्हवी ने एक भावनात्मक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा, 'दो दिनों तक कैप्शन सोचने की कोशिश की, जो मेरे अनुभव को जाहिर करने में न्याय कर सके। इस फिल्म के साथ जुड़ने को लेकर मैं भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। - जैसे कि कहते हैं कि किसी चीज को बनाने की प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण होती है; और मुझे नहीं लगता कि ऐसा शुद्ध, ईमानदार, साहसी और यादगार समय फिर मिलेगा। आप लोगों के इसे देखने के लिए इंतजार कर रही हूं'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर