26/11 Attacks: 'अल्लाह नहीं मुल्ला का इस्लाम मानते हैं आतंकवादी'- जब मुंबई हमले के बाद बोले थे Shah rukh Khan और Salman Khan

26/11 Mumbai Attack Anniversary: मुंबई हमले की आज 13वीं बरसी है। साल 2008 में इस आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड के तीनों खान ने इस हमले की निंदा की थी। जानिए क्या बोले थे शाहरुख और सलमान खान...

26/11 Mumbai Attack
26/11 Mumbai Attack  
मुख्य बातें
  • देश पर हुए सबसे बड़े 26/11 मुंबई आतंकी हमले की आज बरसी है।
  • साल 2008 में मुंबई हमले की बॉलीवुड ने कड़ी निंदा की थी।
  • मुंबई हमले के बाद शाहरुख खान ने कहा था आतंकी मुल्ला का इस्लाम मानते हैं।

मुंबई. देशभर में आज 26/11 आतंकी हमले की बरसी मनाई जा रही है। साल 2008 में आज ही के दिन पाकिस्तान से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने तीन दिन तक मुंबई में मौत का तांडव मचाया था। पूरी दुनिया ने इस घटना की निंदा की थी। बॉलीवुड ने भी इस हमले के बाद अपना गुस्सा जाहिर किया था। शाहरुख खान ने इसे मुल्ला का इस्लाम बताया था।

साल 2008 में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने मुंबई हमले पर कहा था, 'तकरीबन कोई दो साल पहले मुझे कोई कहता कि आतंकवाद का इस्लाम से ताल्लुक है तो मैं मना कर देता लेकिन, अब मुझे समझ आ गया है कि आतंकवादी जिस इस्लाम को मानते हैं वह हमारा इस्लाम नहीं है। एक अल्लाह की आवाज है जो हमारी कुरान में लिखी है। उसमें कही भी ऐसा नहीं है। 

Shah Rukh Khan opens up about his horrifying experience in the prison | Hindi Movie News - Times of India

अल्लाह नहीं मुल्ला का इस्लाम
शाहरुख खान आगे कहते हैं, 'कुरान में लिखा है, 'अगर आप मेरे एक इंसान को सही करते है तो पूरी मानवता पर उपकार करते हैं। अगर आप मेरे एक इंसान को दर्द पहुंचाते हैं तो मेरी पूरी मानवता को दर्द पहुंचाते हैं। अगर लड़ाई में भी है तो औरत, बच्चा, जानवर और फसल को नष्ट न करें। ये अल्लाह की जुबानी है। ये लोग जिस इस्लाम को फॉलो कर रहे हैं वह मुल्ला की जुबानी है। हमारे युवा पीढ़ी को सारी धार्मिक किताब का सही मायना सिखाना चाहिए।'

Shah Rukh Khan and Atlee's film to be based on a bank robbery? | Tamil Movie News - Times of India

सलमान ने कहा, 'इस्लाम में ये सब नहीं'
सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'किसी बच्चे को आप गरीबी से उठाकर ऐसी शिक्षा दें तो वह क्या करेंगे। सभी लड़के 18 से 23 साल के बीच थे। एक ने कहा मुझे डेढ़ लाख रुपए मिले। वह ये इस्लाम के लिए नहीं कर रहे हैं। इस्लाम में ये सब नहीं है।

Throwback Thursday: When Salman Khan confessed of being a 'virgin' on Karan Johar's show | Hindi Movie News - Times of India

बकौल सलमान, 'आप या तो इन लोगों की बात सुने या फिर हजरत मोहम्मद ने कुरान और हदीस में सिखाया है उसे फॉलो करें। जिन्होंने आतंकियों को ट्रेनिंग दी, नफरत करना सिखाया, जिसने फाइनेंस किया उन्हें पकड़ना चाहिए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर