राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के पिता का निधन, लिखा- 'ये तकलीफ, दर्द मुझे अंदर से तोड़ रही है'

राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के पिता का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट कर पत्रलेखा ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है। एक्ट्रेस ने लिखा- ये तकलीफ, ये दर्द मेरे हर हिस्से को तोड़ रहा है।

Patralekha
Patralekha 
मुख्य बातें
  • पत्रलेखा के पिता अजीत पॉल का निधन हो गया है।
  • सोशल मीडिया पर पत्रलेखा ने एक लंबा पोस्ट लिखा है।
  • पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे अंदर गुस्सा है, दुख है'

मुंबई. सिटी लाइट्स फिल्म की एक्ट्रेस और राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के पिता अजीत पॉल का निधन हो गया है। पिता के निधन पर पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। 

पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे अंदर गुस्सा है, दुख है और मेरे पास शब्द भी नहीं है। ये तकलीफ, ये दर्द मेरे हर हिस्से को तोड़ रहा है। आप बिना कुछ कहे चले गए पापा।'

पत्रलेखा ने आगे लिखा, 'मैं आशा करती हूं कि मैं आपको हर रोज गर्व महसूस करवा पाऊं। इस खूबसूरत जिंदगी को देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। आप हमेशा मेरा हिस्सा बने रहेंगे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Patralekhaa (@patralekhaa)

अच्छे पिता और अच्छे पति थे
पत्रलेखा सोशल मीडिया पर आगे लिखती हैं, 'आपने हमेशा ही जरुरत से ज्यादा मेहनत की ताकि आप हमें अच्छी जिंदगी दे पाओ। आप न सिर्फ एक अच्छे पिता थे बल्कि एक बेहद ही अच्छे पति भी थे।'

एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, 'आपको अपने काम से बहुत प्यार था। आप अपने काम में बेस्ट थे। आपके सभी दोस्त मुझसे ये कह रहे थे कि आप एक महान दोस्त, फिलॉस्फर और एक गाइड थे।' 

जिंदगी के दूसरे मोड़ पर देखूंगी
पत्रलेखा आखिर में लिखती हैं, 'जिंदगी के दूसरे मोड़ पर आपको देखने की आशा करती हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।' पोस्ट के साथ उन्होंने पिता की एक फोटो शेयर की है।

पत्रलेखा के पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भूमि पेडनेकर ने लिखा, 'श्रद्धांजलि। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। आपको बहुत सारी शक्ति दें।' इसके अलावा सोनम कपूर और डायना पेंटी ने भी कमेंट किया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर