बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना का असली नाम रेहाना खान था। उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया और अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना, संजीव कुमार व रेखा जैसे कई नामी कलाकारों के साथ फिल्मों में भी नजर आईं। उन्हें साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म जंजीर के मशहूर गाने 'दीवाने हैं दीवानों को ना घर चाहिए' के लिए जाना जाता है।
संजना की जिंदगी मुश्किलों भरी रही थी। संजना की कम उम्र में ही शादी हो गई थी और जल्द ही उनके दो बच्चे भी हो गए, एक बेटा और एक बेटी। इसके बाद उनके पति उन्हें छोड़कर कहीं चले गए और फिर कभी लौटकर नहीं आए। संजना का बेटा स्पेशल चाइल्ड था और उन्होंने अकेले ही दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाई।
बच्चों के खर्च और बेटे के इलाज के लिए की मेहनत
संजना अपने बच्चों की अच्छी तरह परवरिश कर सकें और अपने बेटे का इलाज करवा सकें इसलिए वो दिन- रात काम करत थीं। उनकी मेहनत रंग लाई और जल्द ही अपनी कमाई से उन्होंने एक घर और कार खरीद ली। जल्द ही संजना की बेटी बड़ी हो गईं और उन्होंने बेटी की शादी कर दी लेकिन अफसोस कि यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी। संजना को पता चला कि उनके दामाद को किडनी में परेशानी है।
संजना के हो गया था कैंसर
संजना अपने बेटे और दामाद दोनों का इलाज करवाने लगीं लेकिन जल्द ही पता चला कि उन्हें खुद भी लीवर कैंसर है। बेटे, दामाद और अपने इलाज में संजना का वो सब खत्म हो गया जो उन्होंने कमाया था। उनका घर और गाड़ी भी बिक गई और वो किराये के मकान में रहने लगीं। वो पाई- पाई को मोहताज हो गईं थीं।
एक्टर्स से मांगी मदद
62 साल (उस समय) की रिहाना ने साल 2012 में संजना ने एक टीवी चैनल के जरिए उन सेलेब्स से मदद मांगी जिनके साथ उन्होंने काम किया था। उन्होंने चैनल पर रोते हुए उनकी मदद करने की गुहार लगाई थी। उन्हें इलाज के लिए तीन लाख रुपये की जरूरत थी लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली।
2012 से गायब हैं संजना
संजना ने साल 2012 में टीवी के जरिए अपनी मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद से संजना कहां है, कैसी हैं और हैं भी या नहीं यह कोई नहीं जानता।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।