नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। बता दें कि इस प्रदर्शन में जामिया, एएमयू सहित देश की कई यूनिवर्सिटी के छात्र विरोध में उतर आए हैं। वहीं बॉलीवुड के कई एक्टर्स CAA और NRC के खिलाफ ट्वीट कर छात्रों का समर्थन किया है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी एक्टर्स हैं, जिन्होंने CAA और NRC का समर्थन किया है। अब इसी बीच अक्षय कुमार ने CAA और NRC पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अक्षय कुमार लंबे समय बाद नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने कहा कि विरोध प्रदर्शन में लोगों को हिंसा से दूर रहना चाहिए। 52 वर्षीय एक्टर ने कहा कि जो कोई हिंसा के खिलाफ है, वो चाहता है कि इस स्थिति से पॉजिटिव तरीके से निपटा जाए।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे हिंसा पसंद नहीं है। चाहे कोई भी साइड हो, लेफ्ट साइड हो या राइट साइड, बस हिंसा नहीं करनी चाहिए। किसी की संपत्ति खराब ना करें, हिंसा से दूर रहें। उन्होंने कहा कि एक दूसरे से बात करें, लेकिन किसी चीज को खराब ना करें।
वहीं दूसरी तरफ स्वरा भास्कर ने CAA और NRC को लेकर कहा कि यह दिखाने का प्रयास किया गया कि केवल मुसलमान ही विरोध कर रहे हैं। लेकिन अब इतने अलग-अलग लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये सही जवाब है। यह दिखाता है कि ये समस्या सिर्फ अकेले मुसलमानों का नहीं है बल्कि सभी की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने गंभीर स्थिति बनाया। ऐसे में इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए।
बता दें कि इस मामले पर कई स्टार्स खुलकर बोल रहे हैं। फरहान अख्तर से लेकर सैफ अली खान तक ने छात्रों के समर्थन ट्वीट कर CAA और NRC को लेकर विरोध जाहिर किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।