Samrat Prithviraj Banned in Oman and Kuwait: अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज से पहले एक के बाद एक विवादों में आ रही है। बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत में फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ किया। अब फिल्म को रिलीज से कुछ दिन पहले कुवैत और ओमान बैन लगा दिया गया है।
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक कुवैत और ओमान ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज को बैन कर दिया है। ये फिल्म अब इन देशों में रिलीज नहीं होगी। पोस्ट में उन्होंने अक्षय कुमार, सोनू सूद, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और यशराज फिल्म्स को टैग किया है। हालांकि, फिल्म को किस कारण से बैन किया गया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ट्रेड से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक फिल्म, जो सम्राट पृथ्वीराज की जिंदगी और बहादुरी पर आधारित है उसे कुवैत और ओमान जैसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बैन कर दिया गया है।'
दिल्ली हाईकोर्ट ने दी थी राहत
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के खिलाफ गुर्जर समाज सर्व संगठन ने याचिका दाखिल की थी। याचिका में कहा गया था कि फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज गुर्जर राजा के बजाए कथित तौर पर राजपूत राजा दिखाया गया है। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि फिल्म जाति के मामले में तटस्थ है। इसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जाति का कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में इससे याचिकाकर्ता भी अब संतुष्ट हैं।
आपको बता दें कि फिल्म पृथ्वीराज के नाम से रिलीज होने वाली थीं। कुछ संगठनों की आपत्ति के बाद फिल्म का नाम बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया था। फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभा रहे हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के रोल में नजर आएंगी। फिल्म को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।