फिल्म मिशन मंगल के डायरेक्टर जगन शक्ति को हाल ही में एक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोमवार को जगन शक्ति की ब्रेन सर्जरी हुई है, हालांकि अब उनकी सेहत ठीक है और वो खतरे से बाहर हैं।
फिल्ममेकर आर. बाल्की ने जगन की सेहत के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी तबीयत अब ठीक है। उन्होंने बताया, 'सर्जरी के बाद जगन की तबीयत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है।' मालूम हो कि अपने दोस्तों से मुलाकात के समय जगन गिर गए थे जिसके बाद उन्हें अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके चेकअप के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उनके ब्रेन में क्लॉट है।
एक्टर दलीप ताहिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जगन को अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद वहां सबसे पहले पहुंचने वाले लोगों में अक्षय कुमार शामिल थे और उन्होंने जगन का ख्याल भी रखा। वहीं मिशन मंगल में नजर आए एक्टर संजय कपूर ने भी जगन के जल्द सही होने की कामना की थी।
मालूम हो कि डायरेक्टर के तौर पर मिशन मंगल जगन की पहली फिल्म थी। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और उसने अच्छी कमाई की थी। फिल्म में अक्षय लीड रोल में थे जिसमें उन्होंने इसरो साइंटिस्ट राकेश धवन का रोल निभाया था। फिल्म में उनके अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुल्हारी भी थीं। इससे पहले जगन ने आर. बाल्की के साथ फिल्म पैडमैन, की एंड का, शमिताभ, इंग्लिश विंग्लिश, पा और चीनी कम जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।