मुंबई: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म लक्ष्मी की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म एक ऐसे शख्स के बारे में है, जिसमें एक ट्रांसजेंडर महिला की आत्मा चली जाती है और जो उससे गलत काम करने वालों से बदला लेना चाहती है। ट्रेलर ने यह साबित कर दिया है कि फिल्म मनोरंजन से भरी हुई है। हाल ही में, फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय और कियारा ने ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ मिलकर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समान अधिकार के साथ प्यार और सम्मान की अपील की है। इसका एक वीडियो हाल ही में सामने आया है।
सितारों ने ट्रांसजेंडर के लिए समान अधिकारों का आह्वान करने के लिए एक लाल बिंदी अभियान शुरू किया है। वीडियो का शीर्षक है- 'अब हमारी बारी है' जिसमें अक्षय कुमार जागरुकता का संदेश देते नजर आ रहे हैं।
अक्षय ने वीडियो को कैप्शन के साथ साझा करते हुए लिखा, 'अब हमारी बारी है, नज़र से बचने के लिए तो बहुत टीका लगा लिया लेकिन अब नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की जरूरत है #Ab HamariariBaariHai। आइए जेंडर स्टीरियोटाइप को तोड़ें और तीसरे लिंग के साथ अपना समर्थन बढ़ाएं। लाला बिंदी जो समान प्रेम और सम्मान का प्रतीक है।'
फिल्म के कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं जिसमें 'बुर्ज खलीफा' और 'बम भोले' शामिल हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में ऐसा पहली बार हुआ है जब लोग सुपरस्टार अक्षय को एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में देखेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।