बिजली जाने से सेलेब्स भी परेशान, कंगना रनौत ने लिखा- 'महाराष्ट्र सरकार सरकार कर रही है क-क कंगना'

Bollywood Celebs on Mumbai Power Cuts: मुंबई में इस वक्त बिजली चली गई है। इस कारण पूरा मुंबई थम गया है। बिजली जाने से आम आदमी के साथ-साथ सेले्ब्स भी परेशान हैं। देखें सेलेब्स के पोस्ट

Amitabh Bachchan, Kangana Ranaut
Amitabh Bachchan, Kangana Ranaut 
मुख्य बातें
  • मुंबई में ग्रिड फेल होने के कारण बिजली चली गई है।
  • बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर की है।
  • कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है।

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बिजली संकट खड़ा हो गया है। पावर ग्रिड फेल होने के कारण पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई है। इस कारण मुंबईकर को काफी परेशानी हो रही है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर परेशानी जाहिर की है। कंगना रनौत ने इस बहाने शिवसेना पर निशाना साधा है। 

कंगना रनौत ने कॉमेडियन कुणाल कामरा और शिवसेना नेता संजय राउत की फोटो पोस्ट की है। फोटो के साथ कंगना ने लिखा- 'मुंबई में इस वक्त पावरकट, इस दौरान महाराष्ट्र सरकार क-क-कंगना कर रही है। 

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'पूरे शहर में बिजली गुल हो गई है। किसी तरह से मैं ये मैसेज लिख रहा हूं। शांत रहें, सब ठीक हो जाएगा। वहीं, दूसरे ट्वीट में बिग बी ने लिखा-'डॉन्गल काम कर रहे हैं। वोडाफोन मेरे लिए काम कर रहा है।'

अनुपम खेर ने लिखा- 'बत्ती गुल'
सिंगर अरमान मलिक ने लिखा- 'लाइट आउट पावर कट। अरमान दूसरे ट्वीट में लिखते हैं- 'क्या ब्रह्माण्ड हमसे कहा रहा है कि वक्त आ गया है कि आप इंसान की तरह रहना शुरू कर दें।वहीं, अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लिखा- बत्ती गुल !! 

फिल्म मेकर अशोक पंडित  ने लिखा-'मुंबई के इतिहास में ऐसा पावर कट कभी नहीं हुआ है। ग्रिड फेल होने के कारण पावर कट होना उस प्रशासन की विफलता दिखाता है जो पीआर के जरिए शासन चलाना चाहती है।'

इस कारण हुआ पावर कट
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई शहर, ठाणे, चर्चगेट, वसई में बिजली नहीं है। मुंबई को बिजली की आपूर्ति करने वाली लाइनों और ट्रांसफार्मर (कलावा-पडग़े और खड़ग आईसीटी) में कई जगह दिक्कत बताई जा रही है जिसकी वजह से मुंबई में 360 मेगावाट की आपूर्ति प्रभावित हुई।    

बेस्ट इलेक्ट्रिसिटी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'टाटा तरफ से होने वाली विद्युत आपूर्ति फेल होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है। असुविधा के लिए खेद है।' फिलहाल मेंटेनेंस और मरम्मत का काम शुरू हो गया है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर