Throwback: 'बहू ऐश्वर्या राय पर गई हैं आराध्या', अमिताभ बच्चन ने कहा था- लेकिन घर में कुछ को लगता है कि वो जया-अभिषेक जैसी लगती हैं

throwback Amitabh Bachchan Felt Aaradhya Looks like Aishwarya Rai : अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया था कि ऐश्वर्या राय ने प्रसव के दौरान पेनकिलर दवाओं से इनकार कर दिया था। उन्होंने ठान लिया था कि अपने बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी ही करेगी।

throwback Amitabh Bachchan Felt Aaradhya Looks like Aishwarya Rai
अमिताभ बच्चन, आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय। 
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन अपनी बहू और पोती आराध्या के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं।
  • 79वें जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या ने अमिताभ ने आराध्या के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी।
  • अक्सर अमिताभ बच्चन ने मीडिया को बताया था कि आराध्या उन्हें ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं।

अमिताभ बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। हाल ही में बिग बी के 79वें जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या ने उनकी और आराध्या की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी थी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आराध्या का जन्म अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी के चार साल बाद 2011 में हुआ था। आराध्या के जन्म के बाद, अमिताभ और अभिषेक ने अपने घर जलसा के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए परिवार के नए सदस्य के बारे में बताया था।

इसी दौरान मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मीडिया को बताया था कि आराध्या उन्हें ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं। बिग बी ने कहा था- 'मुझे तो ऐसा लगा है की ऐश्वर्या पर गई है। लेकिन जैसा आप जाते हैं बच्चों की शक्ल प्रतिदिन बदलती है। मैं फिर भी मानता हूं कि ऐश्वर्या की शक्ल है। घर में कुछ लोगों को लगता हैं कि चेहरा जया और अभिषेक से मिलता है।'

ऐश्वर्या ने किया था नॉर्मल डिलीवरी का फैसला 
अमिताभ बच्चन ने इस दौरान बहुत ही व्यक्तिगत खुलासा भी किया था जो उस रात के बारे में था जब ऐश्वर्या ने आराध्या को जन्म दिया था। उन्होंने बताया था कि कैसे ऐश्वर्या राय ने प्रसव के दौरान एपिड्यूरल या पेनकिलर दवाओं से इनकार कर दिया था। बिग बी ने कहा था- 'हम 14 तारीख की रात वहां गए थे। डॉक्टरों ने हमें बताया था कि बच्चे का जन्म अब कभी भी हो सकता है। 16 तारीख की सुबह ऐश्वर्या ने बच्चे को जन्म दिया। यह एक नॉर्मल डिलीवरी थी।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@aishwaryaraibachchan_arb)

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया था, 'आजकल लोग सी-सेक्शन और अन्य चीजों का विकल्प चुनते हैं। लेकिन ऐश्वर्या राय नॉर्मल डिलीवरी चाहती थीं, उन्हें संघर्ष करना पड़ा। मैं उनकी सराहना करता हूं कि उन्हें लंबे समय से, लगभग 2-3 घंटे बहुत प्रसव पीड़ा हुई। लेकिन उन्होंने कहा कि वह नॉर्मल डिलीवरी चाहती हैं। उन्होंने बिल्कुल भी एपिड्यूरल या पेन किलर्स दवाओं का इस्तेमाल नहीं किया था।'

बता दें, मेगास्टार अमित बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। वहीं ऐश्वर्या मणिरत्नम द्वारा निर्देशित पोन्नियिन सेलवन नाम की एक फिल्म में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर