बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कुछ वक्त पहले ही दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। 23 दिसंबर को नई दिल्ली में ये कार्यक्रम रखा गया। जिसमें उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सबको पुरस्कार दिए। लेकिन तब तबीयत खराब होने की वजह से अमिताभ अपना पुरस्कार स्वीकार करने नहीं जा पाए थे। उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी थी।
अब रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ये पुरस्कार प्रदान किए। तबीयत ठीक होने के बाद अमिताभ इस अवॉर्ड को लेने नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने खुद राष्ट्रपति के हाथ से दादा साहेब फाल्के पुरस्कार स्वीकार किया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हमेशा राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाते हैं, लेकिन इस बार उप राष्ट्रपति ने ये अवॉर्ड वितरित किए थे। इसके बाद कहा जा रहा था कि विजेताओं ने शिकायत की थी कि ये पुरस्कार राष्ट्रपति के हाथ से दिया जाना चाहिए था।
हालांकि अब राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय पुरस्कार दिए। पिछले साल भी ऐसा ही कुछ हुआ था, जब राष्ट्रपति ने कुछ ही पुरस्कार दिए और बाकी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वितरित किए। जिस पर काफी विरोध भी हुआ था और लोगों ने अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था।
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो अमिताभ आखिरी बार फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी में नजर आए थे। उससे पहले उनकी बॉलीवुड फिल्म बदला आई थी। अगले साल बिग बी की कई फिल्में आने वाली है। वे आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वे गुलाबो सिताबो, चेहरे और झुंड में भी दिखेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।