मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस पायल घोष के आरोपों पर होगी पूछताछ

Anurag Kashyap Reaches Police Station: पायल घोष मामले में अनुराग कश्यप मुंबई पुलिस के सामने पेश हो गए हैं। अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज की थी।  

Anurag Kashyap, Payal Ghosh
Anurag Kashyap, Payal Ghosh 
मुख्य बातें
  • अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।
  • अनुराग कश्यप अब इस मामले में मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए हैं।
  • पायल ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को टैग कर मदद मांगी थी।

मुंबई. पायल घोष मामले में अनुराग कश्यप पूछताछ के लिए मुंबई के वर्सोवा स्थित पुलिस स्टेशन पर पेश हो गए हैं। अनुराग कश्यप के खिलाफ पायल घोष ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज की थी। 

न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर लिखा- 'फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं। अनुराग एक्टर पायल घोष के कथित यौन शोषण मामले में पुलिस के सामने पेश हुए हैं।' आपको बता दें कि पायल घोष ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को टैग कर मदद मांगी थी

पायल ने लिखा था-   'अनुराग कश्यप ने मेरे साथ बहुत बुरे ढंग से जबरदस्ती की है। नरेंद्र मोदी जी प्लीज इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें। देश को पता चले की इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है। 'मैं जानती हूं कि मुझे नुकसान पहुंचाया जा सकता है। मेरे सुरक्षा खतरे में हैं। प्लीज मेरी मदद कीजिए।'

Anurag Kashyap (Twitter/ ANI)

जारी किया था बयान 
अनुराग कश्यप ने अपनी सफाई में एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए थे। अनुराग ने लिखा- 'क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'

अनुराग अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं- 'मुझपे आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियां की हैं,अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है , वो भी कबूलता हूं। मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी कीमत पे बर्दाश्त करता हूं।'

Anurag Kashyap

Anurag Kashyap

तीसरी मुलाकात में की छेड़छाड़ 
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पायल घोष ने कहा- 'मैं और अनुराग फेसबुक दोस्त थे। ये अप्रिय घटना अनुराग कश्यप के यारी रोड स्थित घर पर हमारी तीसरी मुलाकात के दौरान हुई। हमारी पहली मुलाकात अनुराग कश्यप के वर्सोवा स्थित ऑफिस में हुई।'

Payal Ghosh

पायल के मुताबिक- 'दूसरी बार हमारी मुलाकात उनके घर पर हुई। हम फिल्म और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात कर रहे थे। अनुराग ने तीसरी बार मुझे अपने घर पर बुलाया और जबरदस्ती की है। मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि मुझे जाने दें। इसके बाद उसने कई बार टेक्स्ट भेजा और बुलाया, लेकिन मैं गई नहीं। '

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर