Aarya: चोट ने तबाह कर दिया था एक्टर चंद्रचूड़ सिंह का करियर, सर्जरी का भी नहीं हुआ असर

Chandra choor Singh On Arya: जोश, दाग द फायर जैसी फिल्मों में काम कर चुके चंद्रचूड़ सिंह सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज आर्या से वापसी कर रहे हैं। चंद्रचूड़ सिंह का करियर चोट के कारण बर्बाद हो गया था।

Chandra Choor Singh
Chandra Choor Singh 
मुख्य बातें
  • एक्टर चंद्रचूर सिंह वेब सीरीज आर्या से कमबैक कर रहे हैं।
  • गोवा में वॉटर स्कीइंग के दौरान उनके कंधे पर गहरी चोट आ गई थी।
  • चंद्रचूड़ सिंह ने बताया कि कैसे इस चोट ने उनके करियर को तबाह कर दिया था।

मुंबई. जोश, माचिस, दाग द फायर जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर चंद्रचूड़ सिंह लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे हैं। वह सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज आर्या में नजर आने वाले हैं। अब उन्होंने बताया कि एक चोट के कारण इतने साल तक उन्हें फिल्म से दूर रहना पड़ा। 

पिंकविला से बातचीत में चंद्रचूड़ सिंह ने बताया कि गोवा में वॉटर स्कीइंग के दौरान उनके कंधे पर गहरी चोट आ गई थी। उस वक्त मैं फिल्मों में काम कर रहा था। चोट के कारण मेरी फिल्में रुक गई थी।  

बकौल चंद्रचूड़- 'मैंने फिजियोथेरेपी भी कराई थी, लेकिन अगर मेरा कंधा अपनी जगह से खिसक जाता तो शूटिंग कई दिनों तक रुक जाती। मैंने फिजियोथेरेपी के अलावा सर्जरी भी करवाई, लेकिन समस्या दोबारा उभर आती थी। इससे मेरा करियर भी प्रभावित हुआ।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Chandrachur Singh (@official_chandrachursingh) on

ऐसे मिला आर्या में रोल 
चंद्रचूड़ सिंह ने बताया कि उन्हें वेब सीरीज के लिए डायरेक्टर राम ने अप्रोच किया था। मुझे लगा कि ये सही प्रोजेक्ट है। ये एक अलग तरह का प्लेटफॉर्म है। मुझे राम और सुष्मिता दोनों का ही काम बेहद पसंद है। 

बकौल चंद्रचूड़-'सुष्मिता और मुझे कई साल पहले एक साथ काम करना था। हालांकि, किसी कारण से ये प्रोजेक्ट नहीं शुरू हो सके। ऐसे में अब मुझे ये मौका मिला है, जो सोने पर सुहागा था। मैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं।'

इस फिल्म से की थी वापसी 
चंद्रचूड़ सिंह का चोट के कारण काफी वजन भी बढ़ गया था। इस कारण उन्हें रोल मिलने भी बंद हो गए थे। साल 2012 में चंद्रचूड़ ने मल्टीस्टारर मूवी चार दिन की चांदनी से कमबैक किया था। ये फिल्म फ्लॉप रही थी। 

चंद्रचूड़ सिंह इसके अलावा फिल्म जिला गाजियाबाद में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा साल 2017 में उन्होंने इंडियन इंग्लिश फिल्म याडवी में काम किया था। चंद्रचूड़ सिंह ने कहा था कि मेरी पर्सनल लाइफ में भी काफी जिम्मेदारियां थी। इस कारण मैं फिल्मों से दूर था।   

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर